एलन मस्क का पॉपुलर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले Twitter) मंगलवार को डाउन हो गया है। डाउनडिटेक्टर (Downdetector) की रिपोर्ट के अनुसार, भारत में 988 से ज्यादा यूजर्स ने स्थानीय समय अनुसार शाम 5:03 बजे तक समस्याओं की जानकारी दी।
X Outage Update: पॉपुलर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले Twitter) के अलावा कई AI प्लेटफॉर्म मंगलवार शाम से ही अचानक डाउन हो गए। डाउनडिटेक्टर (Downdetector) की रिपोर्ट के अनुसार, भारत में 988 से ज्यादा यूजर्स ने शाम 5:03 बजे तक प्रॉब्लम्स की जानकारी दी। दुनियाभर में भी आउटेज की शिकायतें सामने आईं। डाउनडिटेक्टर के मुताबिक, 11320 यूजर्स ने शाम 5:05 बजे तक X के काम न करने की रिपोर्ट दर्ज कराई।
X प्लेटफॉर्म डाउन क्यों हुआ?
X प्लेटफॉर्म थोड़ी देर के लिए काम कर गया था, लेकिन फिर से डाउन हो गया। कई यूजर्स अब भी प्लेटफॉर्म खोलने में समस्या का सामना कर रहे हैं। शुरुआती जानकारी के अनुसार, X के ठीक से काम न करने का कारण Cloudflare में तकनीकी समस्या हो सकती है। हालांकि, X ने अभी तक इस पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है। बताया जा रहा है कि क्लाउडफेयर में दिक्कत के चलते 100 से ज्यादा वेबसाइट्स प्रभावित हुई हैं।
Cloudflare ने क्या कहा?
Cloudflare की ओर से कहा गया है कि वे इस समस्या के बारे में अवेयर हैं और इसे रिसर्च कर रहे हैं, जिससे कई यूजर्स प्रभावित हो रहे हैं। वाइडस्प्रेड 500 एरर, क्लाउडफ्लेयर डैशबोर्ड और API भी फेल हो रहे हैं। Cloudflare ने यह भी कहा, 'हम पूरी समस्या को समझने और इसे सॉल्व करने की कोशिश कर रहे हैं। जल्द ही और अपडेट दिए जाएंगे।'
नेटिजन्स का रिएक्शन
सोशल मीडिया पर यूजर्स ने X के डाउन होने पर रिएक्शन दिए। एक यूजर ने लिखा, 'X अभी अभी एक मिनट के लिए डाउन हो गया। Cloudflare का होस्ट सर्वर भी डाउन था।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'लगता है X, Cloudflare की समस्या की वजह से डाउन है। डाउनडिटेक्टर भी एक्सेस नहीं हो रहा।' तीसरे यूजर ने लिखा, 'कई वेबसाइट्स जैसे X भी आउटेज की वजह से डाउन हो गई हैं। यहां तक कि डाउनडिटेक्टर भी डाउन था।'
इसे भी पढ़ें- भारत ने बनाया अपना सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जेक्टर, जानिए क्यों है खास
इसे भी पढ़ें-‘Last seen’ से ‘Typing…’ तक, कैसे सोशल मीडिया कर रहा है Relationship पर असर?
