सार

डाउन डिटेक्टर वेबसाइट ने यूजर्स की परेशानियों को साझा किया है। उसके अनुसार, सोमवार को तीसरी बार एक्स (X) ठप हुआ है।

X down again: अरबपति बिजनेसमैन एलन मस्क के स्वामित्व वाली माइाक्रोब्लागिंग प्लेटफार्म एक्स यानी ट्वीटर एक बार फिर डाउन हो गया है। एक दिन में यह तीसरी बार है जब दुनियाभर के यूजर्स को पोस्ट करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। एक्स के डाउन होने से सोशल मीडिया प्लेटफार्म्स पर हंडकंप मचा हुआ है। यूजर्स लॉग-इन करने या पोस्ट करने या फीड देखने में कठिनाई महसूस कर रहे हैं।

डाउन डिटेक्टर वेबसाइट ने यूजर्स की परेशानियों को साझा किया है। उसके अनुसार, सोमवार को तीसरी बार एक्स ठप हुआ है। यूजर्स न लॉग इन कर पा रहे हैं न ही वह लॉगइन हैं तो कोई फीड देख पा रहे हैं। यहां तक कि कोई पोस्ट भी पब्लिश करने में यूजर्स को कठिनाई हो रही है।

कब-कब आई समस्या?

डाउन डिटेक्टर वेबसाइट के अनुसार, X के डाउन होने की सबसे पहली बार समस्या सोमवार शाम 3.30 बजे आई। यूजर्स काफी देर तक परेशान रहे। कुछ देर बाद सब ठीक हो गया। लेकिन कुछ ही घंटों के भीतर करीब सात बजे दुबारा एक्स डाउन हो गया। लोग लॉग-इन करने में परेशानी महसूस करने लगे। तीसरी बार रात करीब 8.44 मिनट पर समस्या एक बार फिर खड़ी हुई।

डाउन डिटेक्टर के अनुसार, पूरी दुनिया में एक्स के डाउन होने की सूचना है। यूके, कनाडा, इंडिया, आस्ट्रेलिया सहित तमाम देशों के यूजर्स परेशान हैं। ग्लोबली 40 हजार से अधिक तो शिकायतें मिल चुकी हैं। रिपोर्ट के अनुसार, 56 प्रतिशत यूजर्स को ऐप में दिक्कतें आ रही हैं तो 33 परसेंट को वेबसाइट और 11 प्रतिशत ने सर्वर कनेक्शन्स की दिक्कतों के बारे में सूचना दी है। हालांकि, अभी तक एक्स ने समस्या से संबंधित आधिकारिक जानकारी नहीं दी है। उधर, यूजर्स लगातार शिकायतें दर्ज करा रहे लेकिन कंपनी ने अभी तक चुप्पी साध रखी है। एक्स पर अरबपति एलन मस्क का स्वामित्व है। वह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन का भी हिस्सा हैं।