सार
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अब ऑडियो और वीडियो कॉल कर सकेंगे। इसकी जानकारी कंपनी ने अपने आधिकारिक हैंडल से दी है। यह बीते साल इस फीचर को रोल आउट किया गया था। यह सिर्फ आईफोन और प्रीमियम सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध था।
टेक डेस्क. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लगातार नए फीचर्स रोल आउट हो रहे हैं। अब कंपनी ने एक पोस्ट के जरिए बताया कि इस प्लेटफॉर्म पर यूजर्स ऑडियो-वीडियो कॉलिंग कर पाएंगे। कंपनी ने बीते साल अक्टूबर में लॉन्च किया था। लेकिन यह सर्विस सिर्फ प्रीमियम सब्सक्राइबर्स और iOs यूजर्स के कर सकते थे।
फीचर को ऐसे इनेबल करें अपने फोन में
एक्स पर फीचर इनेबल करने के लिए सेटिंग्स पर जाए। यहां पर प्राइवेसी और सेफ्टी पर टैप करें। इसमें डायरेक्ट मैसेजेज का ऑप्शन मिलेगा। फिर ऑडियो और वीडियो कॉलिंग को इनेबल करें।
इस फीचर की खास बात ये है कि आप सिलेक्ट कर सकते हैं कि कौन आपको कौन कॉल कर सकता है।
अब जानें ऑडियो वीडियो कॉल करने की प्रोसेस
- इनबॉक्स आइकन टैप करें, फिर आप मैसेज बॉक्स पर चले जाएंगे।
- फिर डीएम कन्वर्सेशन पर टैप करें।
- ऑडियो या वीडियो कॉल शुरू करने के लिए फोन आइकन टैप करें।
- फिर ऑडियो कॉल शुरू करने के लिए आइकन पर टैप करें। वीडियो कॉल करने के लिए इसके आइकन पर क्लिक करें।
- जिसे भी आप कॉल करेंगे उसे नोटिफिकेशन मिलेगा।
इस फीचर को ऐसे मैनेज करें
ऑडियो कॉल को स्पीकर पर करने के लिए आइकन पर टैप करना होगा। वहीं माइक्रोफोन आइकन टैप कर माइक्रोफोन को म्यूट और अनम्यूट कर सकता हैं। वीडियो कॉल में फ्लिफ कैमरा आइकन पर टैप करके फ्रंट या बैक कैमरे के बीच स्विच कर सकते है। स्पीकर मोड बंद करने के लिए ऑडियो आइकन पर टैप करें।
यह भी पढ़ें…
Elon Musk के 'X' पर मिलेगा LinkedIn और YouTube वाला फीचर, होगी कड़ी टक्कर!
Truecaller ला रहा AI बेस्ड धांसू फीचर, जानें क्यों है खास, क्या होगा फायदा