सार
यूट्यूब शॉर्ट्स वीडियो अब नए अंदाज़ में, वीडियो की अवधि बढ़ा दी गई है।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म नए फीचर्स पेश करने में एक-दूसरे से आगे निकलने की होड़ में हैं। मेटा के व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम नए फीचर्स के साथ आगे बढ़ रहे हैं, ऐसे में गूगल का यूट्यूब भी पीछे नहीं रह सकता। शॉर्ट वीडियो के मामले में यूट्यूब अब एक नए अपडेट के साथ चौंका रहा है।
यूट्यूब शॉर्ट्स वीडियो की अवधि अब नए अपडेट के अनुसार तीन मिनट तक हो सकती है। 15 अक्टूबर 2024 को यूट्यूब ने यह नई नीति लागू की है। इससे यूट्यूबर्स को और भी आकर्षक कहानियां बताने में मदद मिलेगी। तीन मिनट तक के वीडियो वर्टिकल और स्क्वायर आस्पेक्ट रेश्यो में अपलोड किए जा सकते हैं। यूट्यूब के रेवेन्यू-शेयरिंग मॉडल में नए शॉर्ट्स वीडियो भी शामिल होंगे। हालांकि, पहले अपलोड किए गए तीन मिनट तक के वीडियो लॉन्ग-फॉर्म वीडियो की श्रेणी में ही रहेंगे। इन वीडियो से रेवेन्यू शेयरिंग यूट्यूब के पारंपरिक तरीके से ही होगी।
यह नया बदलाव यूट्यूबर्स के लिए नए अवसर पैदा करेगा। फिलहाल, तीन मिनट तक के वीडियो सीधे यूट्यूब मोबाइल ऐप के शॉर्ट्स कैमरा से रिकॉर्ड नहीं किए जा सकते। इन्हें मोबाइल और डेस्कटॉप वर्जन पर उपलब्ध यूट्यूब स्टूडियो के जरिए अपलोड करना होगा। आने वाले दिनों में पता चलेगा कि व्लॉगर्स इस बदलाव को कैसे अपनाते हैं।