सार
रिपोर्ट की माने तो Vivo बहुत जल्द अपना पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन Vivo Fold X लॉन्च कर सकती है। इसके साथ कंपनी वीवो पैड और Vivo X नोट भी लॉन्च करेगी।
टेक डेस्क. Vivo ने अपने अपकमिंग स्मार्टफोन का नया टीजर जारी किया है। टीज़र इमेज से पता चलता है कि कंपनी अपने फोल्डेबल स्मार्टफोन Vivo X Fold को जल्द ही लॉन्च कर सकती है। रिपोर्ट की माने तो Vivo X Note Premium फोन और Vivo Pad टैबलेट अप्रैल में एक्स फोल्ड के साथ लॉन्च हो सकते हैं। वीवो की नई वीबो पोस्ट बताती है कि यह 28 मार्च को एक नई घोषणा करेगा। आने वाले सोमवार को एक्स फोल्ड, एक्स नोट और पैड के लॉन्च की तारीख की पुष्टि की जाएगी।
ये भी पढ़ें- इंतज़ार खत्म ! 31 मार्च को इंडिया में दस्तक देगा OnePlus 10 Pro स्मार्टफोन, देखें फीचर्स और कीमत
Vivo X Fold की स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
वीवो एक्स फोल्ड में 6.53-इंच की OLED FHD+ 120Hz कवर डिस्प्ले, 8-इंच की फोल्डेबल OLED QHD+ 120Hz स्क्रीन और स्नैपड्रैगन 8 Gen 1 प्रोसेसर देखने को मिल सकता है। इसमें 80W फास्ट चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग के साथ 4,600mAh की बैटरी हो सकती है। स्मार्टफोन में 50-मेगापिक्सेल + 48-मेगापिक्सेल + 12-मेगापिक्सेल + 8-मेगापिक्सेल क्वाड-कैमरा होने की उम्मीद है। दोनों डिस्प्ले में अल्ट्रासोनिक इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट स्कैनर होने की संभावना है।
ये भी पढ़ें-काम की खबर: ऐसे चुटकियों में पता करें की Pan Card असली है नकली, इन स्टेप्स को करें फॉलो
Vivo X Note स्पेसिफिकेशन
वीवो एक्स नोट 7-इंच AMOLED QHD + 120Hz डिस्प्ले, एक अल्ट्रासोनिक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, स्नैपड्रैगन 8 Gen 1 चिपसेट और 80W फास्ट चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग के साथ 5,000mAh की बैटरी के साथ आ सकता है। इसमें वही क्वाड-कैमरा सेटअप हो सकती है जो एक्स फोल्ड पर उपलब्ध होगी।
Vivo Pad भी हो सकता है लॉन्च
वीवो पैड में 11 इंच का डिस्प्ले होने की उम्मीद है जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 2560 x 1600 पिक्सल प्रदान करता है। यह स्पष्ट नहीं है कि इसमें LCD या OLED स्क्रीन है या नहीं। स्नैपड्रैगन 870 चिपसेट डिवाइस को 8,040mAh की बैटरी के साथ पावर दे सकता है। डिवाइस 44W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट कर सकता है। इसमें 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा और 13-मेगापिक्सल + 8-मेगापिक्सल का डुअल-कैमरा सिस्टम हो सकता है। तीनों डिवाइस के Android 12 OS पर चलने की उम्मीद है।
ये भी पढ़ें-OnePlus जल्द लॉन्च करेगा शानदार Nord Smartwatch, फीचर्स और कीमत जान खरीदने का मन करेगा