सार
लिस्टिंग के मुताबिक, Vivo Y33s 5G तीन स्टोरेज ऑप्शन में लॉन्च होगा। बेस 4GB + 128GB वैरिएंट की कीमत CNY 1499 (लगभग 17,650 रुपए) होगी
टेक डेस्क. Vivo Y Series का नया स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है। कंपनी जल्द ही चीन में Y33s 5G की घोषणा कर सकती है। यह 4जी वेरिएंट से अलग होगा, जिसे पिछले साल भारत में लॉन्च किया गया था। 4G वैरिएंट MediaTek Helio G80 SoC के साथ आया था और इसकी कीमत 20,000 रुपए से कम थी। चाइना टेलीकॉम लिस्टिंग (GizmoChina) के मुताबिक, Vivo Y33s 5G मीडियाटेक डाइमेंशन 700 SoC के साथ आएगा। लिस्टिंग से डिवाइस के अन्य स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स के साथ-साथ प्राइसिंग डिटेल्स का भी पता चलता है। आइए लॉन्च से पहले Vivo Y33s 5G स्पेसिफिकेशंस, कीमत और अन्य फीचर पर एक नज़र डालते हैं।
Vivo Y33s 5G कीमत
लिस्टिंग के मुताबिक, Vivo Y33s 5G तीन स्टोरेज ऑप्शन में लॉन्च होगा। बेस 4GB + 128GB वैरिएंट की कीमत CNY 1499 (लगभग 17,650 रुपए) होगी, जबकि 6GB + 128GB वैरिएंट की कीमत CNY 1599 (लगभग 18,850 रुपए) होगी। CNY 1699 (लगभग 20,000 रुपए) की कीमत वाला 8GB + 128GB मॉडल भी होगा। फोन नेबुला ब्लू, फ्लोराइट ब्लैक और अर्ली स्नो डॉन रंगों में लॉन्च होगा। यह जल्द ही लॉन्च होने की संभावना है क्योंकि फोन 12 फरवरी से चीन में खरीदने के लिए उपलब्ध होगा।
Vivo Y33s 5G की स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
Y33s 5G में 6.51 इंच का डिस्प्ले है जिसका रिज़ॉल्यूशन 720 x 1600 पिक्सल है। फोन में फ्रंट कैमरे के लिए ऊपर की तरफ वॉटरड्रॉप कटआउट है। इसमें 60Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट देखने को मिल सकता है। आगामी Vivo स्मार्टफोन में डुअल-कैमरा सेटअप है। इसमें 13MP का मुख्य कैमरा और 2MP का डेप्थ सेंसर है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 8MP का फ्रंट कैमरा होगा। स्मार्टफोन में 5000 एमएएच की बैटरी देखने को मिल सकती है। यह आउट ऑफ द बॉक्स 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा। डिवाइस में मीडियाटेक डाइमेंशन 700 SoC प्रोसेसर से लैस होगा। यह 8GB तक रैम और 128GB की इंटरनल स्टोरेज के साथ आएगा।
ये भी पढ़ें-
मास्क पहने यूजर भी कर पाएंगे iPhone का Face Unlock, जानिए कैसे करेगा काम
मेड इन इंडिया: अब भारत खुद का लॉन्च करेगा ऑपरेटिंग सिस्टम, Google और Apple को लगेगा तगड़ा झटका
Apple ला रहा Contactless Payment Features, अगले अपडेट में हो सकता है लॉन्च