सार

 क्या ट्विटर सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) अपने पद से इस्तीफा देने जा रहे हैं? 21 दिसंबर को मस्क ने एक tweet करके एक बार फिर सबको हैरानी में डाल दिया है। उन्होंने अंग्रेजी में एक ट्वीट किया। इसमें एक बड़ा खुलासा किया है।

वर्ल्ड न्यूज. क्या ट्विटर सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) अपने पद से इस्तीफा देने जा रहे हैं? 21 दिसंबर को मस्क ने एक tweet करके एक बार फिर सबको हैरानी में डाल दिया है। उन्होंने अंग्रेजी में एक ट्वीट किया। इसमें कुछ यूं लिखा-"जैसे ही मुझे कोई मूर्ख मिलेगा जो काम ले सकेगा, मैं सीईओ के पद से इस्तीफा दे दूंगा! उसके बाद, मैं सिर्फ सॉफ्टवेयर और सर्वर टीमों को चलाऊंगा।" पढ़िए आखिर मामला क्या है?

I will resign as CEO as soon as I find someone foolish enough to take the job! After that, I will just run the software & servers teams.

ट्वीटर पर पोल के बाद भड़के मस्क
ट्विटर (Twitter) को  टेकओवर करने के बाद से ही एलन मस्क सुर्खियों में हैं। 19 दिसंबर को मस्क ने ट्विटर पर पोल(POLL) किया था। इसमें उन्होंने लिखा था कि क्या मुझे ट्विटर के प्रमुख के रूप में पद छोड़ना चाहिए? मैं इस मतदान के परिणामों का पालन करूंगा (Should I step down as head of Twitter? I will abide by the results of this poll). इस पर 57.5% लोगों ने Yes कहा, जबकि 42.5% यूजर्स ने No कहा। इसके बाद मस्क ने 21 दिसंबर को नया ट्वीट किया। हालांकि लोग इसे भी मस्क का एक मजाक समझ रहे हैं, क्योंकि मस्क अकसर ऐसे ट्वीट करते आए हैं।

26 अक्टूबर को पहली बार twitter दफ्तर पहुंचे थे मस्क
26 अक्टूबर को एलन मस्क ने पहली बार ट्विटर के ऑफिस में कदम रखा था। हालांकि यहां पहुंचने से पहले एलन ने अपने ट्विटर बायो में दो बदलाव किए थे। 44 बिलियन डॉलर की इस डील को पूरा करने से 2 दिन पहले ही उन्होंने पहले अपने ट्विटर प्रोफाइल में लोकेशन को 'ट्विटर हेडक्वॉर्टर' लिखा और साथ ही अपने प्रोफाइल के डिसक्रिप्शन में 'चीफ ट्वीट'  लिखा। इसके बाद एलन मस्क ट्विटर के सैन फ्रांसिस्को स्थित हेड क्वॉर्टर पहुंचे थे। हालांकि, वे यहां कुछ इस तरह पहुंचे कि उन्हें देखकर हर कोई हैरान रह गया था। बता दें कि दुनिया के सबसे बड़े रईस एलन मस्क की संपत्ति पिछले दिनों 9.76 अरब डॉलर बढ़कर 200 अरब डॉलर के पार पहुंच गई थी। एलन मस्क के पास 208 अरब डॉलर की कुल संपत्ति है। यानी भारतीय करेंसी में करीब 1,684,800 करोड़ रुपए होगी।

यह भी पढ़ें
Covid 19: चीन में इमरजेंसी से हालात, USA में मरीजों की कुल संख्या 100 मिलियन क्रास
UNSC में बतौर इलेक्टेड मेंबर के तौर पर भारत ने अपने आखिरी बयान में कहा-'अफगानिस्तान हमारे दिलों में रहेगा'