सार

वॉट्सएप दुनिया भर में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला मैसेजिंग एप है। समय-समय पर नए फीचर्स जोड़ने के लिए यह खुद को अपडेट करता है। हालांकि, WhatsApp के पुराने वर्जन में कुछ खामियां देखी गई हैं, जिससे हैकर्स इस ऐप को हैक कर आपका पर्सनल डेटा चोरी कर सकते हैं। 

Whatsapp Bug: वॉट्सएप दुनिया भर में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला मैसेजिंग एप है। समय-समय पर नए फीचर्स जोड़ने के लिए यह खुद को अपडेट करता है। हालांकि, WhatsApp के पुराने वर्जन में कुछ खामियां देखी गई हैं, जिससे हैकर्स इस ऐप को हैक कर आपका पर्सनल डेटा चोरी कर सकते हैं। इतना ही नहीं हैकर्स व्हाट्सएप को रिमोट एक्सेस पर लेकर आपकी बैंकिंग डिटेल्स चोरी करने के साथ ही इसका इस्तेमाल राष्ट्रविरोधी गतिविधियों में भी कर सकते हैं। 

इन वर्जन में मिली कमियां : 
केंद्र सरकार की नोडल एजेंसी CERT-IN का कहना है कि WhatsApp के Android और iOS v2.22.16.12 वर्जन और WhatsApp Business के Android और iOS v2.22.16.12 वर्जन, Android v2.22.16.12 और WhatsApp iOS v2.22.15 में यह कमियां पाई गई हैं। 

हैकर ऐसे हैक करते हैं मोबाइल : 
1. सबसे पहले वो मैलवेयर (एक तरह का वायरस) भेज कर आपके फोन में इंस्टॉल कर देगा। 
2-  इसके बाद आपके पूरे डिवाइस को हैक कर लेगा।
3- आपका बैंकिंग और पर्सनल डेटा चोरी कर लेगा। 
4- आपकी गतिविधियों पर नजर रखेगा। 

अपने मोबाइल को हैक होने से ऐसे बचाएं : 
1- अगर आप WhatsApp के इस खतरे से बचना चाहते हैं तो सबसे पहले अपना ऐप स्टोर खोलें। गूगल प्ले स्टोर पर जाएं और इसे लेटेस्ट वर्जन से अपडेट करें। 
2- इसके साथ ही किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक न करें। कोई भी नया एप डाउनलोड करने के बाद गैरजरूरी एक्सेस को डिसेबल रखें। 
3- सेटिंग्स में ऐप परमीशन का स्टेटस चेक करें। जिनकी एक्सेस नहीं देनी है उन्हें डिसेबल कर दें। 
4- ज्यादातर डेटा चोरी होने की समस्या उन जगहों से होती है, जहां डाउनलोड किया गया हो। कभी भी कैफे में कोई डॉक्यूमेंट डाउनलोड किए हैं तो उसे रिसाइकिल बिन से भी डिलीट कर दें। 
5- एक ही तरह के नाम वाले ऐप को डाउनलोड करने से बचें। गूगल प्ले स्टोर पर ऐप डाउनलोड करने से पहले उसकी रेटिंग जरूर देखें। यह 4 या उससे ज्यादा होनी चाहिए।

ये भी देखें : 

Juice Jacking: पब्लिक प्लेस पर फोन चार्ज करना पड़ सकता है महंगा, पलक झपकते ही खाली हो जाएगा अकाउंट

ट्विटर पर बिक रहा है पॉर्न! अपने बच्चों को इन 5 तरीकों से पॉर्नोग्राफी से बचाएं