- Home
- Viral
- National Tourism Day: बाघों का दीदार करना है तो जाएं ये 5 टाइगर रिजर्व, पूरे देश में यहां देखे जाते हैं सबसे ज्यादा टाइगर्स
National Tourism Day: बाघों का दीदार करना है तो जाएं ये 5 टाइगर रिजर्व, पूरे देश में यहां देखे जाते हैं सबसे ज्यादा टाइगर्स
ट्रेंडिंग डेस्क. 25 जनवरी को राष्ट्रीय पर्यटन दिवस मनाया जाएगा इस अवसर पर हम आपके लिए लाए हैं भारत के 5 ऐसे टाइगर रिजर्व्स जो पूरे देश में बाघों के लिए मशहूर हैं। अगर आप बाघों का दीदार करना चाहते हैं तो एक बार ये टाइगर रिजर्व जरूर जाएं।

रणथंभौर नेशनल पार्क
रणथंभौर नेशनल पार्क टाइगर लवर्स के लिए सबसे अच्छी जगह मानी जाती है। पर्यटक इस राष्ट्रीय उद्यान की खूबसूरती के साथ-साथ टाइगर्स का दीदार जंगल सफारी से कर सकते हैं। यहां घूमने का समय सुबह 6 बजे से 10 बजे तक है, तो वहीं सेकंड शिफ्ट दोपहर 3:30 बजे से शाम के 7 बजे के बीच रहती है।
सुंदरवन राष्ट्रीय उद्यान
सुंदरवन राष्ट्रीय उद्यान भारत का एक प्रमुख राष्ट्रीय उद्यान। ये टाइगर रिजर्व पश्चिम बंगाल राज्य के दक्षिणी भाग में गंगा नदी के सुंदरवन डेल्टा में स्थित है, जो बांग्लादेश तक फैला हुआ है। सुंदरबन राष्ट्रीय उद्यान की स्थापना सन् 1973 में एक टाइगर रिजर्व के रूप में हुई थी।
कान्हा टाइगर रिजर्व
कान्हा टाइगर रिजर्व भारत के प्रमुख टाइगर रिजर्व्स में से एक है। यहां बाघों की तादाद काफी ज्यादा है। मध्यप्रदेश के मंडला जिले में स्थित इस नेशनल पार्क में रॉयल बंगाल टाइगर, भारतीय तेंदुओं, सुस्त भालू, बरसिंघा और भारतीय जंगली कुत्तों की बड़ी आबादी है।
बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व
मध्यप्रदेश के उमरयिा जिले में स्थित बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व देश ही नहीं विदेशों में भी अपने बाघों के लिए मशहूर है। यहां के ताला, मगधी और खितौली कोर जोन में बाघों का दीदार आसानी से किया जा सकता है बशर्तें मौसम और आपकी किस्मत अच्छी हो।
जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क
जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क भारत के सबसे पुराने टाइगर रिजर्व में से एक है। इतना ही नहीं ये एशिया में बनने वाला पहला राष्ट्रीय उद्यान भी है। उत्तराखंड राज्य में स्थित यह पार्क 1318 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्र में फैला हुआ ये टाइगर रिजर्व अपने बाघों, पक्षियों और अन्य वन्य जीवों की हजारों प्रजातियों का घर है।
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News