- Home
- Viral
- Tourism Day Special : ठंड के कुछ ही दिन बचे हैं बाकी, अगर ये जगहें नहीं घूमी तो एक साल तक रहेगा अफसोस
Tourism Day Special : ठंड के कुछ ही दिन बचे हैं बाकी, अगर ये जगहें नहीं घूमी तो एक साल तक रहेगा अफसोस
ट्रेंडिंग डेस्क. हिमाचल से जम्मू तक पहाड़ बर्फ की सफेद चादर में लिपट गए हैं। बर्फबारी के बीच यहां के हिल स्टेशनों पर जमकर पर्यटक भी पहुंच रहे हैं। टूरिज्म स्पेशल सीरीज के तहत जानें 5 ऐसी ट्रेवल डेस्टिनेशन जहां ठंड खत्म होने से पहले जरूर जाना चाहिए।

मनाली, हिमाचल प्रदेश
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में स्थित मनाली समुद्र तट से लगभग 6700 फीट की ऊंचाई पर बसा है। मनाली लंबे समय से टूरिस्ट्स के बीच बर्फबारी को लेकर लोकप्रिय है। यहां भी कई दिनों से भारी बर्फबारी हो रही है। अगर आप भी स्नोफॉल देखने के शौकीन हैं ताे यहां जाने की प्लानिंग कर सकते हैं। हालांकि, यहां कई रास्ते बंद होने की भी सूचना है, इसलिए प्लान बनाने से पहले मौसम व यातयात की पूरी जानकारी जुटा लें।
चमोली, उत्तराखंड
चमोली अलकनंदा नदी के पास बद्रीनाथ मार्ग पर स्थित एक लोकप्रिय ट्रेवल डेस्टिनेशन है। पिछले दिनों यहां जमकर बर्फबारी हुई है और अगले कुछ दिनों तक यहां ऐसी ही बर्फबारी रहेगी। यूं तो चमोली अपने धार्मिक स्थलों के लिए भी जाना जाता है पर ज्यादातर पर्यटक यहां बर्फीले पहाड़ देखने के लिए ठंड के मौसम में ज्यादा आना पसंद करते हैं।
स्पीति वैली, हिमाचल प्रदेश
स्पीति वैली के गांव बर्फ की चादरों से ऐसे ढके हैं, जिसे देखकर आप हैरान रह जाएंगे। स्पीत जिले के कीह मोनेस्ट्री, क्यामो, क्याटो, माने में बर्फ की मोटी परत बिछ चुकी है और फिलहाल यहां के रास्ते भी बंद हैं। स्पीति को देश-दुनिया से जोड़ने वाला राजमार्ग कोकसर भी फिलहाल बंद है। इसलिए अगर आप यहां आना चाहते हैं तो आपको कुछ दिन का इंतजार करना पड़ेगा।
द्रुंग वॉटरफॉल, बारामुला, कश्मीर
कश्मीर के बारामुला में स्थित द्रुंग वॉटरफॉल ठंड में जम चुका है। इसकी वजह से यहां का नजारा किसी आईस ऐज वाली फिल्म की तरह दिखने लगा है। हर साल यहां हजारों टूरिस्ट इस दृश्य को देखने आते हैं।
श्रीनगर, जम्मू कश्मीर
बात घाटी की हो और श्रीनगर का नाम न आए ऐसा हो नहीं सकता। जम्मू-कश्मीर घूमने जाने वालों की जुबां पर सबसे पहला नाम श्रीनगर ही हाेता है। बर्फ की सफेद चादर ओढ़ी जन्नत की खूबसूरती में इस वक्त चार चांद लग जाते हैं। पिछले दिनों हुई भारी बर्फबारी के बाद जम्मू-श्रीनगर हाईवे फिर से खुल गया है।
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News