- Home
- Viral
- अंतरिक्ष में 9 अरब प्रकाश वर्ष की दूरी से साइंटिस्ट्स को मिला रहस्यमयी सिग्नल, सामने आई चीजों पर यकीन करना मुश्किल
अंतरिक्ष में 9 अरब प्रकाश वर्ष की दूरी से साइंटिस्ट्स को मिला रहस्यमयी सिग्नल, सामने आई चीजों पर यकीन करना मुश्किल
ट्रेंडिंग डेस्क. ब्रह्मांड रहस्यों से भरा हुआ है, इसमें पृथ्वी व जीवन की उत्पत्ति का हर रहस्य छिपा हुआ है। हाल ही में साइंटिस्ट्स को अंतरिक्ष में मौजूद एक आकाशगंगा से ऐसा सिग्नल मिला है, जिसने उन्हें हैरान कर दिया है।
15

Image Credit : Getty
9 अरब प्रकाश वर्ष दूर से आया सिग्नल
टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ फंडामेंटल रिसर्च की पुणे स्थित सबसे बड़ी टेलीस्कोप Giant Metrewave Radio Telescope की मदद से इन सिग्नल्स को पकड़ा गया है। ये सिग्नल जिस गैलेक्सी से आए हैं वो लगभग 9 अरब प्रकाश वर्ष दूर है। ऐसे में ये सिग्नल किसी गैलेक्सी से मिला अबतक का सबसे लंबी दूरी का रेडियो सिग्नल है।
25
Image Credit : Getty
एलियंस ने नहीं भेजा तो किसने भेजा?
इस सिग्नल पर रिसर्च कर रहे साइंटिस्ट अर्णब चक्रवर्ती ने कहा कि इस सिग्नल पर खोज करना 8.8 खरब वर्ष पीछे देखने जैसा होगा। हमें लगता है कि ये किसी एलियन ने नहीं बल्कि स्टार बनाने वाली आकाशगंगा (गैलेक्सी) से आया है। इस गैलेक्सी का नाम SDSSJ0826+5630 है।
35
Image Credit : Getty
सिग्नल का है ये नाम
साइंटिस्ट्स ने आगे बताया कि ये रेडियो सिग्नल एक निश्चित वेवलेंथ का था ,जिसे हम '21 सेंटीमीटर' कहते हैं। वहीं वैज्ञानिकों ने ये भी बताया कि प्रकाश वर्ष (lightyear) बेहद लंबी दूरियों को मापने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। अंतरिक्ष में दूरी प्रकाश वर्ष द्वारा मापी और चिन्हित की जाती है। एक प्रकाश वर्ष लगभग 95 खरब किलोमीटर का होता है।
45
Image Credit : Getty
इसे कहते हैं हाइड्रोजन लाइन
इस सिग्नल को हाइड्रोजन लाइन भी कहा जाता है जो स्पेक्ट्रल रेडिएशन वाली इलेक्ट्रोमैग्नेटिक रेडिएशन है, जिसकी फ्रीक्वेंसी 1420 होती है।
55
Image Credit : Getty
खुलेंगे ब्रह्मांड के नए रहस्य
इस सिग्नल के मिलने का साफ मतलब है कि अब साइंटिस्ट्स के सामने ब्रह्मांड के और भी कई रहस्य खुलने वाले हैं। साइंटिस्ट्स और इस खोज पर काम कर रही पूरी टीम इसे लेकर काफी उत्सुक है।
Latest Videos