सार
मिजोरम में एक 78 साल के व्यक्ति ने कक्षा 9 में एडमिशन लिया है। उनकी इस कोशिश की हर तरफ तारीफ हो रही है। लेकिन इसकी वजह बहुत ही दिलचस्प है। जिसे जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे।
Mizoram 78 Year Old Student. मिजोरम के चंफई जिले में रहने वाले लालरिंग थारा नाम के 78 साल के व्यक्ति ने पढ़ाई के लिए कक्षा 9 में एडमिशन लिया है। इसकी वजह भी बहुत दिलचस्प है। इनके पिता का निधन इनके बचपन में ही हो गया था, जिसकी वजह से वे आगे की पढ़ाई नहीं कर पाए। क्योंकि इन्हें मां के साथ खेतों में काम करना पड़ता था लेकिन अब उम्र के इस पड़ाव पर लालरिंग थारा ने फिर से कक्षा 9 में एडमिशन लिया है।
परेशानियों की वजह से नहीं हुई पढ़ाई
वे बताते हैं कि शुरूआती दिनों में पिता की मौत के बाद उनकी पढ़ाई अधूरी रह गई और परिवार कई तरह की मुश्किलों से घिर गया। हालांकि उनके मन में हमेशा यह बात दबी रही कि वे कभी न कभी पढ़ाई जरूर पूरी करेंगे। वे कहते हैं कि मुझे विश्वास था कि जब भी परिस्थितियां साथ देंगी, वे पढ़ाई जरूर करेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार साल 1995 में वे और उनकी मां दूसरे शहर में शिफ्ट हो गए, जहां 3 साल के बाद उन्होंने क्लास 5 में एडमिशन लिया। उन्होंने कहा कि पढ़ाई के रास्ते में उम्र कभी नहीं आती है, मन में जज्बा है तो कोई किसी भी उम्र में पढ़ सकता है।
तो इस वजह से 78 की उम्र में कर रहे पढ़ाई
इसी साल अप्रैल में लालरिंग थारा ने 78 साल साल की उम्र में कक्षा 9 में एडमिशन लिया। उसके इस फैसले से स्कूल के लोग भी काफी खुश हैं और उन्हें मोटिवेट करते हैं। स्कूल अथॉरिटी की तरफ से ही उन्हें एडमिशन के वक्त स्कूल यूनिफार्म औ किताबें दी गईं। वे रोजाना करीब 3 किलोमीटर पैदल चलकर स्कूल पहुंचते हैं और पढ़ाई करते हैं। 78 वर्षीय लालरिंग थारा कहते हैं कि उनका उद्देश्य सिर्फ इतना है कि वे अंग्रेजी में अप्लीकेशन लिख सकें और टेलीविजन पर इंग्लिश बुलेटिन न्यूज को देख और समझ सकें।
यह भी पढ़ें
नहीं देखा होगा पानी में तैरता ऐसा रेस्टोरेंट, लुक से लेकर थीम तक पर आ जाएगा दिल !