सार
Brother sister cutest video: इन दिनों सोशल मीडिया पर भाई-बहन का एक वीडियो सोशल पर तेजी से वायरल हो रहा है। आइए आपको भी दिखाते हैं कि किस तरह अपनी रोती हुई बहन को यह भाई दिलासा दे रहा है।
ट्रेंडिंग डेस्क : भाई बहन (Brother-sister) का रिश्ता इस दुनिया का सबसे अनमोल रिश्ता होता है। भाई चाहे बड़ा हो या छोटा अपनी बहन के लिए वह कुछ भी करने को तैयार होता है। कुछ इसी तरह से सोशल मीडिया पर एक वीडियो इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें एक छोटा सा बच्चा अपनी बहन को चुप कराता हुआ नजर आ रहा है। इस वीडियो को आईपीएस ऑफिसर दीपांशु काबरा (IPS Deepanshu Kabra) ने भी अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया और प्यारा सा कैप्शन दिया। आइए आपको भी दिखाते हैं इस भाई-बहन की प्यारी सी जोड़ी का यह सबसे प्यारा वीडियो (cutest video), जो आपका दिन बना देगा...
रिश्तों की कद्र हो तो ऐसी
सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ ना कुछ ऐसा वायरल होता है, जो हमें इमोशनल कर जाता है। कुछ इसी तरह से ट्विटर पर आईपीएस दीपांशु काबरा ने एक वीडियो शेयर किया। जिसमें एक मासूम सा 4-5 साल का लड़का अपनी छोटी बहन को गले लगाकर दिलासा देता नजर आ रहा है। दरअसल, उसकी छोटी बहन किसी बात को लेकर खूब रो रही है और उसे वह चुप करवा रहा है। आईपीएस ऑफिसर ने यह वीडियो शेयर कर लिखा कि 'जिस तरह ये भाई अपनी मायूस बहन को हिम्मत दे रहा है, वो बड़े-बड़ों के लिए सबक है। यदि हम भी इस बच्चे की तरह अपनों का ध्यान रखेंगे, तो वे Mental Health Issues से कभी नहीं हारेंगे।'
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
8 सेकेंड का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और अब तक लोग इसे 35 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं। वहीं इस पर यूजर्स इसपर खूब सारे कमेंट भी कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा 'बहुत प्यारा वीडियो है इस ने मेरा दिन बना दिया।' तो एक अन्य यूजर ने लिखा कि 'इस छोटे से बच्चे ने बड़ों को रिश्तो की कद्र सिखा दी है।'
कौन है आईपीएस दीपांशु काबरा
बता दें कि आईपीएस दीपांशु काबरा छत्तीसगढ़ कैडर के अफसर हैं। हालांकि वो सोशल मीडिया पर खासे एक्टिव रहते हैं और इनके दो लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। दीपांशु भी अक्सर कुछ मजेदार और मोटिवेशनल वीडियो ट्विटर पर शेयर करते रहते हैं। जिसे यूजर्स का भी बहुत प्यार मिलता है।
25 साल की युवती ने बुजुर्ग के सामने उतारे कपड़े, पूछा- मैं कैसी लग रही हूं, और फिर...
यहां बचपन में ही बाप से कराई जाती है बेटी की शादी, जिन्हें समझती हैं पिता, वो असल में होता है पति