सार
हाल ही में एक ऐसा मामला सामने आया है, जहां पर एक शख्स ने 200 करोड़ रुपए की लॉटरी जीती। लेकिन उसने लॉटरी मिलने की खबर अपनी पत्नी और अपने बच्चों से छुपा कर रखी है। आइए आपको बता दें इसके पीछे की वजह क्या रही?
ट्रेंडिंग डेस्क : जब भी किसी इंसान को कोई खुशखबरी मिलती है या फिर कुछ प्रॉफिट होता है तो सबसे पहले वह यह खुशी अपने घर वालों के साथ शेयर करता है। लेकिन हाल ही में एक ऐसा मामला सामने आया है, जहां पर रातों-रात एक शख्स अरबपति बन गया। उसे 200 करोड़ रुपए से अधिक की लॉटरी लगी। लेकिन इतनी बड़ी खुशी उसने अपने घरवालों को नहीं बताई। इसके पीछे इस शख्स ने गजब का तर्क भी दिया। आइए आपको मिलवाते हैं इस शख्स से और बताते हैं कि क्यों उन्होंने अपनी लॉटरी की बात अपनी पत्नी और बच्चों से छुपा कर रखी...
देने वाला जब भी देता, देता छप्पर फाड़
दक्षिण चाइना के गुआंग्शी जुआंग प्रांत में रहने वाले एक शख्स की किस्मत रातों-रात पलट गई। दरअसल, साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक इस शख्स को 220 मिलियन युआन यानी कि करीब 2 अरब 50 करोड़ की लॉटरी लगी है। कुछ समय पहले इस शख्स ने 40 लॉटरी की टिकट खरीदी थी। जिसमें से 7 टिकट में उसे यह इनाम मिला। अलग-अलग लॉटरी टिकट जीतने के बाद इस शख्स को उस 220 मिलियन युआन की राशि प्राप्त हुई है।
15 करोड़ किए दान
24 अक्टूबर को ही इस शख्स ने गुआंग्शी वेलफेयर लॉटरी डिस्ट्रीब्यूशन सेंटर से अपनी इनाम की राशि हासिल की। इसमें से 5 मिलियन युआन यानी कि 15 करोड़ रुपए इस शख्स ने दान कर दिए। इसके बाद 43 मिलियन युआन का टैक्स काटने के बाद इस शख्स के अकाउंट में 171 मिलियन युआन यानी कि 1 अरब 93 करोड़ रुपए ट्रांसफर किए गए। लॉटरी का चेक लेने के दौरान इस शख्स ने अपना हुलिया ही बदल लिया था। यह एक कार्टून की ड्रेस पहनकर चेक कलेक्ट करने आया, ताकि किसी को भी यह पता ना चले कि उनकी लॉटरी लगी है। इसके पीछे की वजह भी काफी दिलचस्प है।
पत्नी और बच्चों से कोई छुपाई लॉटरी की खबर
चाइना के रहने वाले इस शख्स का कहना है कि उन्हें 200 करोड़ की लॉटरी लगी, लेकिन उन्होंने अपनी पत्नी और अपने बच्चों को इस बारे में कोई भी जानकारी नहीं दी। यहां तक कि अपने किसी करीबी को भी उसने इस बारे में नहीं बताया। इसके पीछे की वजह यह रही कि उन्हें लगता है कि लॉटरी जीतने के बाद कहीं उनके घरवाले घमंडी ना हो या उनमें आलस ना आ जाए, इसलिए उन्होंने अपनी पत्नी और बच्चों को यह बात नहीं बताई। उन्होंने कहा कि मुझे चिंता है कि लॉटरी का पता चलने के बाद वह अन्य लोगों से खुद को श्रेष्ठ महसूस करने लगेंगे और भविष्य में कड़ी मेहनत या पढ़ाई नहीं करेंगे। ऐसे में मैंने उन्हें इन पैसों के बारे में नहीं बताया है। सोशल मीडिया पर इस शख्स के फैसले की खूब तारीफ हो रही है और कुछ तो इन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं।
और पढ़ें: आंटी जी के देसी ठुमके देख दंग रह जाएंगे आप, गोविंदा भी हो जाएंगे फिदा
महिला ने पेश की ईमानदारी की मिसाल, रास्ते में पड़े मिले 40 हजार पुलिस को किए वापस