सार
मंगलवार को महाराष्ट्र के थाने में भिवंडी निजामपुर नगर निगम ने आदेश जारी करते हुए कहा कि हज यात्रियों को कोविड समेत विभिन्न बीमारियों से बचने के लिए टीकाकरण करना होगा।
ट्रेंडिंग डेस्क. हज यात्रियों के लिए यै जरूरी खबर है। दरअसल, हज यात्रा पर जाने से पहले फुल कोविड वैक्सीनेशन और अन्य टीकाकरण अनिवार्य रूप से कराना होगा। ऐसा नहीं कराने पर हज यात्रा की अनुमति नहीं होगी। मंगलवार को महाराष्ट्र के थाने में भिवंडी निजामपुर नगर निगम ने आदेश जारी करते हुए कहा कि हज यात्रियों को कोविड समेत विभिन्न बीमारियों से बचने के लिए टीकाकरण करना होगा।
हज यात्रियों के लिए विशेष टीकाकारण
आदेश के मुताबिक भिवंडी से हज यात्रा पर जाने वाले यात्रियों के लिए टीकाकरण शाखाएं बनाई गई हैं, जहां कोविड समेत विभिन्न जरूरी टीके लगाए जा रहे हैं। मंगलवार से यहां सप्ताह में तीन दिन यहां तीन साल से छोटे बच्चों को QMVV (क्वाड्रीवेलेंग मेनिंगोकोकल वैक्सीन या इनफ्लुएंजा) के टीके और 65 से ज्यादा की उम्र के लोगों को एसआईवी वैक्सीन दी जाएगी। इसके साथ ही यहां ओरल पोलियो वैक्सीन (opv) का भी टीकाकरण होगा।
यात्रा से पहले कोविड टेस्ट अनिवार्य
आदेश में आगे कहा गया है कि हज यात्रा पर जाने से पहले सभी यात्रियों को RTPCR टेस्ट कराना होगा, अगर कोई भी व्यक्ति पॉजीटिव आता है तो उसे अन्य कोई भी वैक्सीन नहीं दी जाएगी, साथ ही यात्रा की अनुमति भी नहीं होगी। इसके अतिरिक्त सभी को अनिवार्य रूप से कोविड वैक्सीन के सभी डोज लेने होंगे। 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को नेसल वैक्सीन दी जाएगी। आदेश में आखिर में कहा गया है कि हज यात्रा शुरू करने के कम से कम दो हफ्ते पहले ये टीकाकरण किया जाएगा।
यह भी देखें : Karnataka में कांग्रेस की जीत के बाद लगे पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे, मामला दर्ज, देखें वायरल वीडियो