सार
रिटायरमेंट के बाद पेंशन की फिक्र सबको होती है। फिर चाहे वो राष्ट्रपति हो या प्रधानमंत्री। लेकिन सम्पन्न देशों जैसे-ब्रिटेन में रिटायमेंट के बाद इतनी पेंशन मिलती है कि आपको ताज्जुब होगा। यूके के PM बोरिस जॉनसन के जरिये जानते हैं, घर बैठकर भी कितना मालामाल होते हैं विदेशों के पीएम...
वर्ल्ड न्यूज. पोस्ट कोई भी हो, रिटायरमेंट के बाद पेंशन भत्ता(pension allowance) को लेकर सबको फिक्र होती है। उदाहरण के तौर पर देखें, तो 25 जून, 2021 को अपने राष्ट्रपति पद से रिटायरमेंट से पहले रामनाथ कोविंद ने यूपी के झींझक में लोगों से कहा था-"सबसे ज्यादा वेतन देश के राष्ट्रपति को मिलता है। हमें 5 लाख मिलता है, जिसमें पौने 3 लाख टैक्स में चला जाता है। तो बताइए बचा कितना? और जितना बचा उससे कहीं ज्यादा तो हमारे अधिकारी और अन्य दूसरे लोगों को मिलता है। यहां जो टीचर्स बैठे हुए हैं उन्हें तो सबसे ज्यादा मिलता है।" उनका यह वीडियो काफी वायरल हुआ था। लेकिन यह फिक्र दुनिया के सम्पन्न देशों के PM, राष्ट्रपति को नहीं होती, क्यों? क्योंकि हमारे यहां के समकक्षों से कई गुना अधिक पेंशन मिलती है।
बोरिस जॉनसन पाएंगे वार्षिक £115k भत्ता
बोरिस जॉनसन ब्रिटेन के PM पद से रिटायर्ड हो चुके हैं। यानी उनकी जगह अब कंजरवेटिव पार्टी की दक्षिणपंथी प्रत्याशी लिज ट्रस PM बनी चुकी हैं। अब आपको बता दें कि यूके के रिटायर्ड PM बोरिस जॉनसन(Boris Johnson) को पेंशन भत्ते(pension allowances) के रूप में क्या मिलेगा?
बोरिस जॉनसन के अभूतपूर्व PM होते ही उन्हें बतौर अंतिम पुरस्कार(last reward) £18,860 मिलेंगे। यह एक मुश्त राशि होती है। इसे आप भारत में सेवानिवृत्ति निधि (Retirement Fund) या कर्मचारी भविष्य निधि(Employee Provident Fund-EPF) कहते हैं। बोरिस जॉनसन को लास्ट रिवार्ड के अलावा £18k गोल्डन गुडबॉय(गोल्डन गुडबाय एम्पलायमेंट कॉन्ट्रेक्ट कहलाता है, इसके तहत जब नौकरी चली जाती है, तो कर्मचारी को कुछ फंड मिलता है) और सालाना £115k भत्ता मिलेगा। अगर सालाना भत्ते को इंडियन करेंसी में देखें, तो यह रकम 1 करोड़ 62 लाख रुपए से अधिक होती है। मतलब यह है कि जॉनसन अपना पद छोड़ने के लिए प्रधानमंत्री की सैलरी का एक चौथाई यानी £ 75,440 प्राप्त करेंगे। यह आंकड़ा एन्युअल पब्लिक ड्यूटी कोस्ट अलाउंसेस के साथ है। यानी यह पूर्व पीएम को अपने कर्मचारियों, आफिस और अन्य खर्चों(other expenses) पर हर साल £115,000 तक का क्लेम करने की अनुमति देता है। हालांकि यह पैसा सिर्फ कार्यालयीन और पब्लिक ड्यूटीज के लिए ही मिलता है।
जॉनसन के पूर्ववर्ती सर जॉन मेजर, सर टोनी ब्लेयर, गॉर्डन ब्राउन, डेविड कैमरन और थेरेसा मेरी उर्फ लेडी मे(Theresa May) ने भी डाउनिंग स्ट्रीट से प्रस्थान करने के बाद से भत्ते का दावा किया था। इस स्कीम के तहत जॉनसन इस भत्ते की लागत के 10 प्रतिशत तक का दावा उन कर्मचारियों की पेंशन के लिए भी कर सकते हैं, जो उनके रिटायमेंट के बाद भी उनके कार्यालयों में काम करते हैं।
अब भारत के PM, राष्ट्रपति की सैलरी जान लीजिए
- भारत के राष्ट्रपति को रिटायरमेंट के बाद पेंशन के रूप में 1.5 लाख महीना मिलता है। स्टाफ पर खर्च करने के लिए 60 हजार रुपये महीना अलग से दिया जाता है। कुछ अन्य सुविधाएं जैसे-मुफ्त बंगला, जिंदगीभर ट्रेन-प्लेन की मुफ्त यात्रा, फोन आदि।
- रिटायमेंट के बाद भारत के उपराष्ट्रपति को बतौर पेंशन 1.5 लाख रुपये महीना मिलता है। बाकी सुविधाएं राष्ट्रपति की तरह ही।
- भारत के प्रधानमंत्री को हर महीने करीब 1,60,000 रुपये की सैलरी मिलती है। वर्ष, 2012 से यही सैलरी मिलती आ रही है। रिटायरमेंट के बाद तमाम सुविधाओं का खर्चा दिया जाता है। जैसे-पूरी तरह फ्री रेल यात्रा, आजीवन मुफ्त आवास, नि:शुल्क चिकित्सा सहायता आदि।
यह भी पढ़ें
पाकिस्तान को इन 3 घटनाओं ने दिए बड़े Shocks: जितनी ग्रोथ नहीं की, उससे अधिक नीचे गिरे, पढ़िए HDI रिपोर्ट
महंगाई V/s पाकिस्तानी: बाढ़ से पाकिस्तान का 'तेल' निकला, आखिर चल क्या रहा है, ये तस्वीर सबकुछ बयां करती है