अमेरिका के ट्रांसपोर्टेशन सिक्योरिटी एडमिनिस्ट्रेशन (TSA) ने बैग की स्कैनिंग का फोटो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इसमें बैग के अंदर रखे सामान के साथ-साथ एक्स-रे में सांप भी देखा जा सकता है।

ट्रेंडिंग डेस्क. अमेरिका के टाम्पा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर से एक अजीबोगरीब घटना सामने आई है। यहां उस वक्त हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई जब सुरक्षा जांच के दौरान महिला के बैग में एक सांप निकला। स्कैनिंग के दौरान महिला के बैग पर जांच अधिकारी की एक अजीब सी चीज पर नजर आई। जैसे ही उसका बैग खुलवाया गया एयरपोर्ट कर्मचारी कांप उठे।

बैग में था 4 फीट लंबा सांप

एयरपोर्ट के सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि टाम्पा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर इस महिला को गिरफ्तार किया गया है। महिला अपने बैग में चार फीट लंबा सांप छिपाकर ले जाने की फिराक में थी। लेकिन वो फ्लाइट में बैठ पाती उसके पहले ही उसे गिरफ्तार कर लिया गया। अमेरिका के ट्रांसपोर्टेशन सिक्योरिटी एडमिनिस्ट्रेशन (TSA) ने बैग की स्कैनिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इसमें बैग के अंदर रखे सामान के साथ-साथ एक्स-रे में सांप भी देखा जा सकता है।

View post on Instagram

बैग में था ये खतरनाक सांप

जानकारी के मुताबिक महिला के बैग में जो सांप मिला वो बोया सांप था। ये सांप आमतौर पर जहरीले नहीं होते लेकिन इतने ताकतवर जरूर होते हैं कि कुंडली बनाकर जान ले सकते हैं या हड्डी भी तोड़ सकते हैं। टीएसए अधिकारियों ने कहा कि ये घटना 15 दिसंबर की है जो अब वायरल हो रही है। अधिकारियों ने आगे कहा कि नियमों के मुताबिक बैग में पालतू जानवर या किसी भी तरह के जीव को ले जाने की अनुमति नहीं है। हालांकि, कुछ एयरलाइंस गैर-विषैले सांपों को ले जाने देती हैं अगर उन्हें सुरक्षित ढंग से रखा गया हो।

यह भी पढ़ें : टीचर ने बच्चों के साथ किया 'हर-हर शंभू' पर डांस, दिल जीत लेगा ये वीडियो

अन्य ट्रेंडिंग आर्टिकल्स के लिए यहां क्लिक करें...