इस वीडियो को @HumansNoContext नाम के ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया है, जिसे 49 लाख व्यूज मिल चुके हैं।

वायरल डेस्क. फायर पान की तरह फायर शॉट का चलन भी बार और पब्स में काफी बढ़ गया है। पर कई बार इन फायर शॉट की वजह से हादसे भी हो जाते हैं। सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक पब में कस्टमर्स को कुछ नया सर्व करने की कोशिश में फायर शॉट तेज आग पकड़ लेता है और एक युवती झुलस जाती है।

युवती को परोसा जा रहा था Fire Shot

इस वीडियो को @HumansNoContext नाम के ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया है, जिसे 49 लाख व्यूज मिल चुके हैं। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि पब में एक टेबल पर प्लेट रखकर उसपर एक फायर शॉट बनाया जाता है। फायर शॉट के पास और शराब डालकर उसमें कई फ्लेवर्स डाले जाते हैं। इसी बीच उसे पीने के लिए युवती को एक स्ट्रॉ दिया जाता है। तभी घटना घट जाती है।

फायर शॉट पर आ रहे ऐसे रिएक्शन

युवती को स्ट्रॉ देने के बाद वेटर फायरशॉट में और शराब डालता लेकिन अचानक से आग भड़क जाती है, जिससे पास बैठी दूसरी युवती झुलस जाती है। उसकी ड्रेस भी आग पकड़े लेती है। इस खौफनाक वीडियो पर यूजर्स ने रिएक्शन भी देना शुरू कर दिया है। एक यूजर ने लिखा, ‘कुछ नया करने के चक्कर में ये लोग किसी की जान ले लेंगे।’ एक और यूजर ने लिखा, ‘इस तरह के फायर शॉट बैन किए जाने चाहिए।’

Scroll to load tweet…

यह भी देखें : Drink and Drive Case : चलती गाड़ी में बियर पार्टी कर रही थी लड़की और हो गई भयानक टक्कर

अन्य ट्रेंडिंग आर्टिकल्स के लिए यहां क्लिक करें…