केजरीवाल ने कहा, 'पहली बार ऐसा पीएम आया है जो सुप्रीम कोर्ट का आदेश नहीं मानता, संविधान को नहीं मानता।' वहीं सोशल मीडिया यूजर्स ने केजरीवाल के इन बयानों पर उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया।

ट्रेंडिंग डेस्क. दिल्ली के रामलीला मैदान में सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने पीएम मोदी (PM Modi) और केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा। आम आदमी पार्टी (AAP) की इस मेगा रैली के दौरान केजरीवाल ने पीएम मोदी को तानाशाह तक कह डाला। केजरीवाल के इस बयान पर सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें आईना दिखा दिया।

पीएम मोदी को तानाशाह कहकर ट्रोल हुए केजरीवाल

बता दें कि आम आदमी पार्टी केंद्र सरकार के उस अध्यादेश के खिलाफ रैली कर रही है, जिसमें दिल्ली में सेवाओं पर नियंत्रण केंद्र सरकार के अधिकार क्षेत्र में लाने की बात कही गई। इस अध्यादेश को लेकर केजरीवाल ने पीएम मोदी पर जमकर टिप्पणी कीं। केजरीवाल ने कहा, 'पहली बार ऐसा पीएम आया है जो सुप्रीम कोर्ट का आदेश नहीं मानता, संविधान को नहीं मानता।' वहीं सोशल मीडिया यूजर्स ने केजरीवाल के इन बयानों पर उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया।

Scroll to load tweet…

आम आदमी पार्टी के ट्विटर हैंडल द्वारा रामलीला मैदान की इस रैली का वीडियो पोस्ट किया गया, जिसपर एक यूजर ने लिखा, 'पंजाब में पेट्रोल पर टैक्स बढ़ाकर दिल्ली में तानाशाही के खिलाफ महारैली कर रहे हैं। जनता को बेवकूफ़ बना रहे हैं।वाह रे दोगलापन!'

Scroll to load tweet…

दूसरे यूजर ने लिखा, 'मुख्यमंत्री जी, रामलीला मैदान से जो आंदोलन पहले खड़ा हुआ था उसमें और आज के आंदोलन में एक बेसिक अंतर यह है। पहले भ्रष्टाचार के विरुद्ध था और आज का आंदोलन 'आपके' भ्रष्टाचार के समर्थन में है।'

Scroll to load tweet…

एक और यूजर ने लिखा, ‘जी झूठ मत बोलो सुप्रीम कोर्ट ने बोला था केंद्र चाहे तो कानून बना सकता है। शीश महल की चोरी छुपाने के लिए ड्रामा कर रहे थे, अधिकारियों को प्रताड़ित करने का प्लान बना रहे थे, उसे रोकना केंद्र सरकार की जवाबदारी थी।’

Scroll to load tweet…

अन्य ट्रेंडिंग आर्टिकल्स के लिए यहां क्लिक करें…