सार
राम मंदिर उद्घाटन की तैयारियों तेजी से चल रही हैं। 22 जनवरी को मंदिर का उद्घाटन होना है। इस बीच असददु्दीन ओवैसी का राम मंदिर पर एक भड़काऊ बयान फिर वायरल हुआ है।
अयोध्या। अयोध्या नगरी सज रही है। राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम की तैयारी हो रही है। राम मंदिर निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है। 22 जनवरी को राम मंदिर का उद्घाटन होना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए मुख्य यजमान बनाया गया है। इस बीच राम मंदिर निर्माण को लेकर फिर एक भड़काऊ बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
ओवैसी ने अपने बयान में कहीं ये बातें
एआईएमआईएम के प्रमुख मोहम्मद असदुद्दीन ओवैसी का एक भड़काऊ बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस बयान में वह मुस्लिम समुदाय के नौजवानों ने अपील कर रहे हैं कि वह अपनी मिल्ली हमीयत और ताकत को बरकरार रखें। नहीं तो उनकी सारी मस्जिदें उनसे छीन ली जाएंगी। ओवैसी के भड़काऊ बयान में यह भी कहा गया कि आप सभी देख रहे हैं कि हमारी मस्जिद को हमसे छीन लिया गया है। आज वहां पर क्या किया जा रहा है यह तो आप सभी को दिख रहा है। क्या ये सब देखकर आपके दिल में तकलीफ नहीं होती है।
मस्जिदों को लेकर कही ये बातें
ओवैसी ने कहा कि जिस जगह पर हमने 500 साल तक कुरान एख करीम का जिक्र किया, आज वह जगह हमसे छीन ली गई है। क्या आप सब को नजर नहीं आ रहा है कि ऐसी ही तीन-चार और मस्जिदों को लकर भी साजिश चल रही है। दिल्ली की सुनहरी मस्जिद भी इसमें शामिल है। ये ताकतें तुम्हारे अंदर की मिल्ली गीरत को खत्म कर देना चाहती हैं। ये चाहते हैं कि वर्षों की मेहनत के बाद आज हमारा जो एक मुकाम बन पाया है वह खत्म कर दिया जाए। नौजवानों इन बातों पर गौर करने की जरूरत है।