- Home
- Viral
- हादसा या कुछ और? असम की विवादित लेडी कॉप की भीषण सड़क दुर्घटना में मौत, 1 दिन पहले हुई थी FIR
हादसा या कुछ और? असम की विवादित लेडी कॉप की भीषण सड़क दुर्घटना में मौत, 1 दिन पहले हुई थी FIR
असम की विवादित पुलिस सब इंस्पेक्टर जुनमोनी राभा (Junmoni Rabha) की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है। पुलिस के मुताबिक नागांव जिले के सरुभुगिया गांव में मंगलवार-बुधवार रात यह हादसा हुआ है। महिला एसआई की कार एक ट्रक से सीधे टकरा गई जिससे उनकी मौत हो गई।

जाखलाबांधा पुलिस के मुताबिक हादसा देर रात करीब ढाई बजे हुआ। गश्ती दल ने वाहन से जुनमोनी को निकाला और अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वहीं विवादों में होने के कारण इस घटना को कई एंगल से देखा जा रहा है।
कई विवादित मामलों में फंसने के बाद जुनमोनी पर एक दिन पहले ही एफआईआर दर्ज हुई थी और यह हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि जुनमोनी पर कई संगीन आरोप थे। पिछले साल जून में उन्हें उनके पूर्व प्रेमी के साथ कथित भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया था।
अदालत ने उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया था जिसके बाद उन्हें सस्पेंड कर दिया गया था। कुछ समय बाद उनका निलंबन खत्म कर दिया गया और वह पुलिस सेवा में फिर वापस आ गई थीं।
विवादित लेडी कॉप जुनमोनी की अचानक मौत इसलिए भी सवालों के घेरे में है क्योंकि एक दिन पहले ही एक मामले में उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उनके खिलाफ सीआईडी जांच भी बैठाई गई थी। ऐसे में अचानक सड़क हादसे में मौत होने पर इसे अलग-अलग एंगल से जोड़कर देखा जा रहा है।
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News