सार

असम के हिमांगशु सरमा ने वायु प्रदूषण के खिलाफ अनोखी मुहिम शुरू की है। उन्होंने असम से झारखंड तक 1100 किमी की साइकिल यात्रा करके लोगों को जागरूक किया। इस यात्रा का उद्देश्य लोगों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति अवेयर करना है।

वायरल न्यूज, Assam to Jharkhand himangshu sharma cycle journey against air pollution। असम के बजाली में रहने वाले हिमांगशु सरमा ने एयर पॉल्युशन के खिलाफ मुहिम छेड़ रखी है। वे लगातार लोगों के जागरूक करने के लिए अभियान चला रहे है। हाल ही में उन्होंने असम से झारखंड तक साइकिल यात्रा करके लोगों को नेचर फ्रेंडली होने का मैसेज दिया । 

5 दिन में तय की 1100 किमी की यात्रा

21 जुलाई को असम के पाठशाला शहर के अंतर्गत आने वाले गांव, टिक्का से रवाना हुए सरमा 26 जुलाई को झारखंड पहुंचे । उन्होंने देवगढ़ में बाबा बैद्यनाथ मंदिर में दर्शन करके अपनी पांच दिवसीय यात्रा पूरी की। इस दौरान उन्होंने लोगों को बताया, प्रदूषण कम करने के लिए साइकिल चलाना सबसे अच्छा उपाय है। यह हमारी हेल्थ के लिए भी अच्छा है।

 

वायु प्रदूषण कम करने लोगों से की अपील

सरमा का साइकिल से इतनी लंबी दूरी तय करने का एक ही मकसद है। वे चाहते हैं कि जैसे भी हो लोग वायु प्रदूषण को कम करें। छोटी यात्राओं के लिए साइकिल का इस्तेमाल किया जा सकता है। 1100 किमी अपनी लंबी यात्रा में वे लोगों को ये मैसेज देते रहे कि हमें हर हाल में नेचर फ्रेंडली बनना होगा। हवा लगातार दूषित हो रही है। इसे स्वच्छ बनाने में सभी के सहयोग की जरुरत है।

वाहनों का धुआं बना रहा हवा को जहरीला

“पृथ्वी पर  वायु प्रदूषण लगातार बढ़ता जा रहा है। पेट्रोल-डीजल से चलने वाले वाहन पर्यावरण के दुश्मन बनते जा रहे हैं। यातायात ही वायु प्रदूषण का सबसे बड़ा कारण है। इसे कम भी किया जा सकता है। यही वजह है कि सरमा ने साइकिल यात्रा के जरिए लोगों को बताया कि छोटी दूरियों के लिए तो हम साइकिल चला ही सकते हैं। इससे फिट रहने में भी मदद मिलती है।

भारत के 83 शहरों में बेकाबू हुआ प्रदूषण

विश्व वायु गुणवत्ता रिपोर्ट ( World Air Quality Report ) के मुताबिक दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों में से 83 भारत में हैं। सरमा का होम स्टेट असम की राजधानी गुवाहाटी इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर है।

ये भी पढ़ें-

चाय की गुमठी से लाखों की कमाई ! जानिए क्या है अनोखा बिज़नेस मॉडल ?