सार

सोशल मीडिया पर ऑटो रिक्शा की तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें ऑटो ड्राइवर ने गर्मी से बचने के लिए जबरदस्त जुगाड़ लगाए हैं। ड्राइवर महेंद्र ने ऑटो की छत पर छोटा बगीचा उगाया हुआ है तो अंदर दो मिनी कूलर फिट कराए हैं। 

नई दिल्ली। देशभर में इन दिनों रिकॉर्डतोड़ गर्मी  पड़ रही है। उत्तर भारत में पारा 40 से 45 डिग्री के बीच है। लोग गर्मी से बचने के लिए तरह-तरह के उपाय कर रहे हैं। ऐसे में कुछ लोग ऐसे जुगाड़ निकाल रहे है, जिसे देखकर हर कोई हैरान हो रहा है। वैसे भी जुगाड़ के मामले भारतीय नंबर वन कहे जाते हैं और दुनियाभर में उन्हें जुगाड़ किंग कहा जाता है। 

ऐसा ही मामला ऑटो ड्राइवर महेंद्र का है। उन्होंने अपने ऑटो की छत पर न सिर्फ छोटा बगीचा उगा लिया है बल्कि, अंदर दो मिनी कूलर भी फिट करा दिया है। इससे उनके ऑटो में बैठने के लिए सवारियों की होड़ लगी रहती है। 

गर्मी से बचने के लिए महेंद्र ने लगाया जुगाड़ 
ऐसा ही जबरदस्त जुगाड़ एक ऑटो वाले का वायरल हो रहा है। हालांकि, उसका यह जुगाड़ उसे गर्मी से बचा ही रहा है, पर्यावरण के लिए भी फायदेमंद साबित हो रहा है। दरअसल, इस ऑटो ड्राइवर ने ऑटो की छत पर ही गर्मी से बचने के लिए छोटे-छोटे पौधे उगा लिए हैं। इससे ऑटो में उसे और सवारी दोनों को ठंडक मिलती है। साथ ही ताजी हवा का जुगाड़ भी हो जाता है। सोशल मीडिया पर इस ऑटो को ग्रीन ऑटो को कहा जा रहा है। 

ऑटो की छत पर बगीचा, अंदर मिनी कूलर 
इस ऑटो ड्राइवर का नाम महेंद्र कुमार है और उनका चलता-फिरता छोटा सा बगीचा न सिर्फ सवारियों को बल्कि, सड़क पर चलने वाले बाकी लोगों को भी खूब पसंद आता है। यही नहीं, महेंद्र के इस ऑटो के साथ सड़क पर बहुत से लोग सेल्फी भी लेते नजर आते हैं। ऐसे में उनका ऑटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। महेंद्र के इस ऑटो में छोटे-छोटे घास और फूल वाले पौधे हैं। महेंद्र के मुताबिक, गर्मी लगातार पड़ रही है। ऑटो में बैठना बहुत परेशानीभरा होता था। खासकर दिन में हालत खराब हो जाती थी। इसे देखते हुए ऑटो की छत पर घास और पौधे लगाने की सूझी। थोड़ा काम किया तो अच्छा लगा और धीरे-धीरे इसे बढ़ा लिया। 

हटके में खबरें और भी हैं..

पत्नी ने सुहागरात पर पतिदेव को सैंडल से पीटा और भाग गई मायके, बत्ती-पानी कनेक्शन भी कराया गुल!

भयंकर गर्मी में दुल्हन से जयमाल स्टेज पर हुई एक गलती, दूल्हे ने भी गुस्से में तुरंत ले लिया बदला

'है मामला सनसनीखेज.. बाहर मत जाना', टीचर के इस टिप्स में है गर्मी से बचने का महामंत्र,

लोग कुत्ते-बिल्ली पालते हैं इस शख्स ने पाली खतरनाक मकड़ी, छिपकली तक खा जाती है