सार

बेंगलुरु में एक ऑटो ड्राइवर ने अपनी ऑटो की सीट बदलकर ऑफिस चेयर लगा ली है। सोशल मीडिया पर यह तस्वीर वायरल हो रही है और लोग ड्राइवर की क्रिएटिविटी की तारीफ कर रहे हैं। कुछ यूजर्स ने इसे 'पीक बेंगलुरु' बताया है।

ऑटो ड्राइवर बहुत क्रिएटिव होते हैं ऐसा कहा जाता है। यह क्रिएटिविटी उनके ऑटो के नाम से लेकर उसकी सजावट तक में देखी जा सकती है। लेकिन, इस ऑटो ड्राइवर के बारे में तो यही कहना पड़ेगा कि वह इन सबसे आगे हैं। लगता है इस ऑटो ड्राइवर को ऑटो की सीट इतनी आरामदायक नहीं लगी, इसलिए उन्होंने दूसरी कुर्सी लगवा ली। 

इस ड्राइवर ने ड्राइविंग सीट पर ऑटो की रेगुलर सीट की जगह एक ऑफिस चेयर लगवाई है। यह नज़ारा बेंगलुरु का है। पहले भी बेंगलुरु से ऐसी कई मजेदार तस्वीरें और वीडियो सामने आ चुके हैं। इस तस्वीर को शिवानी मतलपुदी नाम की यूजर ने एक्स (ट्विटर) पर शेयर किया है। 

तस्वीर में एक ऑटो ड्राइवर ऑफिस चेयर पर बैठकर ऑटो चलाता हुआ दिख रहा है। ‘ऑटो ड्राइवर की सीट पर ज़्यादा आराम के लिए एक ऑफिस चेयर लगाई गई है, मैन आई लव बैंगलोर’ ऐसा कैप्शन तस्वीर को दिया गया है। यह तस्वीर देखते ही देखते वायरल हो गई। बहुत से लोग तस्वीर पर कमेंट करने पहुंचे। 

एक यूजर ने कमेंट किया, ‘मैं जल्द ही बेंगलुरु जाऊंगा, इस सफर का अनुभव करने के लिए अब और इंतजार नहीं कर सकता’। एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘पिक बेंगलुरु, पिक कंफर्ट’। वहीं एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, ‘यह सिर्फ बेंगलुरु में ही हो सकता है’। बहरहाल, ज़्यादातर लोगों को ऑटो ड्राइवर का यह आइडिया पसंद आया।