सार

वीकेंड के अलावा मई में 4 और छुट्टियां हैं जिस कारण से बैंक बंद रहेंगे। अगर आपको किसी तरह की असुविधा से बचना है तो अपने बैंकिग सेक्टर काम वर्किग डे पर ही पूरा करवा लें।  

ट्रेंडिग डेस्क. मई के महीने में कई दिन बैंक बंद रहेंगे (Bank Holidays in May 2022) जिस कारण से आपका काम प्रभावित हो सकता है। अगर आपको बैंकिग का कोई जरूरी काम है तो आप इस काम को जल्दी निपटा लें क्योंकि मई के महीने में 11 दिन बैंक बंद रहेंगे। वहीं इस हफ्ते तीन दिन बैंक बंद रहेंगे। ऐसे में आपको मुश्किल नहीं हो इसलिए आप अपने जरूरी काम निपटा लें।  हालांकि हर राज्य में बैंक की छुट्टियां अलग-अलग होती हैं। वीकेंड और राष्ट्रीय त्योहारों को छोड़कर क्षेत्रीय छु्ट्टियों का देशभर के बैंक में कोई असर नहीं होता है। 

11 दिन क्यों बंद रहेंगे बैंक
मई 2022 में एक्ट के अनुसार, टोटल चार अवकाश हैं। जबकि इस महीने में सात वीकेंड ली हैं। कुल मिलाकर इस महीने में 11 दिन बैंक बंद रहने वाले हैं। अगर आपको बैंक में कोई जरूरी काम है तो इस काम को आप वर्किंग डे पर पूरा करवा लें।

  1. 9 मई को रवीन्द्रनाथ टैगोर की जंयती के कारण पश्चिम बंगाल में बैंक की छुट्टी रहेगी।   
  2. 14 मई को शनिवार
  3. 15 मई को रविवार
  4. 16 मई को बुद्ध पूर्णिमा (त्रिपुरा, मध्य प्रदेश, पंजाब और हरियाणा, उत्तराखंड, जम्मू, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, नई दिल्ली, छत्तीसगढ़, झारखंड, हिमाचल प्रदेश और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे)
  5. 22 मई को रविवार
  6. 28 मई शनिवार
  7. 29 मई रविवार को बैंक बंद रहेंगे।

कब देशभर में बंद रहते हैं बैंक
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की गाइडलाइन के अनुसार, पब्लिक, प्राइवेट, विदेशी बैंक, सहकारी बैंकों और क्षेत्रीय बैंकों को छुट्टी के दिन बंद रखना होता है। गणतंत्र दिवस (26 जनवरी), स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त), गांधी जयंती (2 अक्टूबर) और क्रिसमस दिवस (25 दिसंबर) को देशभर में बैंक बंद रहते हैं। बता दें कि जिन क्षेत्रीय छुट्टियों में बैंक रहते हैं ये सभी राज्यों के लिए जरूरी नहीं होता है कि बैंक खुले रहेंगे।

इसे भी पढ़ें- एलन मस्क ने ताजमहल को बताया दुनिया का अजूबा, उनके दादा-दादी ने 1954 में इसे देखने के लिए बनाया था रिकॉर्ड

क्या आपने देखी है उड़न तस्तरी की सबसे क्लियर फोटो, 50 साल पहले की तस्वीर अब हो रही वायरल