ग्वालियर में एक बारात के तेज DJ शोर से परेशान होकर एक दंपति ने बारातियों पर पानी फेंक दिया। दंपति का कहना था कि शोर उनकी शांति भंग कर रहा था। विवाद बढ़ने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों को शांत कराया।

Wedding Guests With DJ welcomed with Cold Water: बारात और इवेंट में डीजे का इस्तेमाल कई बार विवादों को जन्म देता है। दरअसल बाराती तेज़ साउंड में नाचने में इतने मगन रहते हैं कि उन्हें दूसरे की मुश्किलों का कोई ध्यान ही नहीं रहता है। कई बार घर में बुजुर्ग रहते हैं, छोटे बच्चे रहते हैं जो डीजे का साउंड और उससे निकलने वाले स्पन्दन को सहन करना असहनीय हो जाता है। वहीं जिन घरों के आसपास बारातघर यां बड़े इवेंट के लिए हॉल होते हैं, वहां के निवासियों का तो रहना दूभर हो जाता है। हर बैंड, ढोल और डीजे उन्हें परेशान करते हैं। यहां ऐसे ही एक घटना के बारे में हम आपको बता रहे हैं। जहां डीजे के साउंड से परेशान एक दंपति ने बारात को सबक सिखा दिया।

बाारातियों को ठंडे पानी ने किया बेहाल

सोशल मीडिया पर ग्वालियर के विनय नगर के बताए जा रहे इस मामले में बीती रात सड़क से गुजर रही बारात में दूल्हे के आगे डीजे की धुन पर बाराती मस्ती में नाच रहे थे। वहीं जब डीजे फूल साउंड में था, बाराती नाच गाकर अपनी सर्दी भगा रहे थे, लेकिन अचानक हाईराइज बिल्डिंग से एक दंपती ने बाल्टी से पानी फेंकना शुरू कर दिया। ठंडी रात में भीगते बारातियों में अफरा-तफरी मच गई। वीडियो में साफ दिख रहा है कि दंपती डीजे के शोर से तंग आकर गुस्से में ये बड़ा कदम उठाया, जिससे विवाद की स्थिति बन गई।

डीजे साउंड ने रहवासियों का जीना किया दुश्वार

पड़ोसी के मुताबिक "यहां रोज बारात, ढोल-ढमाकों की तेज आवाज से नींद उड़ जाती है।" बच्चों और बुजुर्गों को भी बहुत दिक्कतें होती हैं, दंपती का कहना था कि शोर उनकी निजी जिंदगी की शांति भंग कर रहा था। वहीं बारातियों ने इसे अपने ऊपर ज्यादती बताया है। विवाद बढ़ा तो पुलिस पहुंची और दोनों पक्षों को शांत किया।​

बारातियों को कड़कड़ाती सर्दी में ठंडे पानी से नहलाया-