सार

बेंगलुरु में एक ऑटो चालक की ईमानदारी की कहानी वायरल हो रही है। युवक ने भूल से दो बार किराया देने की कोशिश की, तो चालक ने उसे रोक दिया। सोशल मीडिया पर लोग चालक की तारीफ कर रहे हैं।

अनजान शहर में टैक्सी लेने में अक्सर लोगों को डर लगता है, क्योंकि ड्राइवर ज्यादा किराया वसूल सकते हैं। सोशल मीडिया पर भी ऐसी ही कहानियाँ आम हैं, जहाँ लोग अक्सर बताते हैं कि कैसे उन्हें ठगा गया। लेकिन, इसके उलट, एक युवक ने बेंगलुरु के एक ऑटो चालक की ईमानदारी की कहानी शेयर की है, जिसने उसे दोबारा भुगतान करने से रोका।

रेडिट पर, एक व्यक्ति ने बेंगलुरु का अपना अनुभव बताया। उसने बताया कि उसने पहले ही ऑटो का किराया दे दिया था, लेकिन भूलकर दोबारा देने की कोशिश की, तो ऑटो चालक ने उसे याद दिलाया कि उसने पहले ही भुगतान कर दिया है।

रास्ते में, ऑटो चालक ने CNG भरवाने के लिए ऑटो रोका और उससे पैसे माँगे। युवक ने पैसे दे दिए। घर पहुँचने पर, ऑटो रुका। युवक ने QR कोड स्कैन करके ऑटो का किराया देने की कोशिश की। लेकिन, ऑटो चालक ने उसे याद दिलाया कि उसने पहले ही भुगतान कर दिया है।

युवक ने लिखा, "मुझे पता है कि ये कोई बड़ी बात नहीं है, लेकिन हम अक्सर ऐसी कई कहानियाँ पढ़ते हैं, जिनसे अलग यह अनुभव है।"

पोस्ट जल्दी ही वायरल हो गई और कई लोगों ने कमेंट किए। एक व्यक्ति ने लिखा, "यह मत भूलो कि बेंगलुरु में कई अच्छे ऑटो चालक हैं।" कुछ लोगों ने कहा कि कुछ ड्राइवर ज्यादा किराया वसूलते हैं, इसका मतलब यह नहीं कि सभी पर शक किया जाए। कई लोगों ने अपने ऐसे ही अच्छे अनुभव भी शेयर किए।