सार

बेंगलुरु में ऑटो चालकों के साथ दो युवतियों का वीडियो वायरल, एक बोलती है हिंदी, दूसरी कन्नड़। क्या भाषा के आधार पर बदल रहा है किराया? जानिए इस वायरल वीडियो की सच्चाई।

बेंगलुरु में हिंदी-कन्नड़ भाषा को लेकर बड़ी बहस चल रही है। इस बीच ऑटो चालकों से बातचीत करती दो युवतियों का वीडियो वायरल हो रहा है।

इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए वीडियो में युवतियां अलग-अलग ऑटो चालकों से बात करती दिख रही हैं। वे अपनी मंजिल भी बता रही हैं। दोनों युवतियां एक ही जगह जाना चाहती हैं, लेकिन एक कन्नड़ में और दूसरी हिंदी में बात कर रही है। 

एक ऑटो चालक हिंदी भाषी युवती को ले जाने को तैयार नहीं। कन्नड़ भाषी युवती को ले जाने के लिए तैयार है। दोनों एक ही जगह जाना चाहती हैं, फिर भी चालक हिंदी भाषी युवती को मना कर देता है।   

एक अन्य ऑटो चालक इंदिरानगर जाने के लिए हिंदी भाषी युवती से 300 रुपये मांगता है। वहीं, कन्नड़ भाषी युवती से केवल 200 रुपये। कुछ ऑटो चालक दोनों युवतियों के साथ समान व्यवहार करते हैं और एक ही किराया मांगते हैं। 

वीडियो को इस संदेश के साथ शेयर किया गया है कि कन्नड़ सीखो, वरना ज़्यादा पैसे खर्च करने पड़ेंगे। वीडियो तेज़ी से वायरल हो गया। कई लोगों ने वीडियो पर टिप्पणियां कीं। 

View post on Instagram
 

कई लोगों ने कहा कि ज़्यादातर शहरों में भाषा न जानने वालों के साथ ऐसा ही होता है। कुछ ने आरोप लगाया कि युवतियों ने जानबूझकर ऐसा किया। कुछ ने कहा कि समान किराया मांगने वाले ऑटो चालक भी तो हैं। कुछ ने सवाल किया कि ऑटो चालक मीटर क्यों नहीं चलाते।