सार

ऑटो-रिक्शा की सवारी हर कोई करता है लेकिन मंहगा किराया और ड्राइवर्स की मनमानी से लोग परेशान रहते हैं। यहीं नहीं मीटर्स मुंबई की लोकल ट्रेन से तेज भागते हैं। बेंगलुरु में एक शख्स को पांच सौ मीटर की सवारी करने पर 100 रुपए चुकाने पड़े।

 

वायरल डेस्क. ऑटो-रिक्शा वालों की मनमानी किसी से छिपी नहीं। महंगा किराया और ऑटो ड्राइवर्स की मनमानी से रोज सफर करने वाले लोग अक्सर परेशान रहते हैं। इनका मीटर मुंबई की लोकल ट्रेन से भी ज्यादा तेज भागता है। ऐसा ही मामला बेंगलुरु से सामने आया है। जहां एक सॉफ्टवेयर कंपनी के सीईओ ने ऑटो-रिक्शा में सफर का एक्सपिरियंस ट्वीटर पर शेयर किया।  

सॉफ्टवेयर कंपनी के CEO ने साझा किया अनुभव 

दरअसल, बेंगलुरु में Neural Garage नाम की सॉफ्टवेयर कंपनी के CEO मंदार नाटेकर (Mandar Natekar) ने ऑटो रिक्शा में सवारी करने के दौरान अपने अनुभव को साझा किया। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा - ऑफिस जाने के लिए ऑटो किया था। जहां वे मौजूद थे, वहां से बस पांच सौ मीटर की दूरी पर उनका ऑफिस था। लेकिन जब वे ऑटो का किराया देने के लिए उतरे तो मीटर देखकर हैरान रह गए। मीटर में पांच सौ मीटर की सवारी का किराया 100 रुपए था।  नाटेकर ने आगे लिखा कि ये मीटर इतना महंगा हो गया है कि इसका इस्तेमाल कभी नहीं होता है। उन्होंने बेंगलुरु की तुलना मुंबई से करते हुए लिखा कि मुंबई में 9 किमी का सफर तय करने पर 100 रुपए किराया पड़ता है। 

 

देखते ही देखते वायरल हुई पोस्ट

मंदार नाटेकर की ये पोस्ट देखते ही देखते वायरल हो गई। जिसके बाद यूर्जस तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। कुछ लोग अपने एक्सपिरियंस साझा कर रहे हैं तो कुछ लगातार ऑटो ड्राइवर्स की मनमानी से परेशान है। साथ ही कुछ का कहना है शासन-प्रशासन को इस बारे में ध्यान देना चाहिए।

ये  भी पढ़ें- बेंगलुरू में प्राइवेट बस, ऑटो-रिक्शा, टैक्सी संचालकों ने किया हड़ताल का ऐलान, यातायात साधनों के लिए इस तारीख को मचेगा त्राहिमाम