सार

बेंगलुरू में एक व्यक्ति ने उबर कैब की बुकिंग लेकिन उसे ऐसा नोटिफिकेशन मिला जो चौंकाने वाला था। बाद में कैब बुक करने वाले व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर इस घटना को शेयर किया है।

Uber Cab Notification. बेंगलुरू में एक व्यक्ति ने उबर बुक किया और कंपनी ने जो सूचना उसे दी, वह चौंकाने वाला था। इस मनोरंजक घटना की जानकारी लोगों को तब हुई, जब उस व्यक्ति ने अपने एक्स हैंडल @itsrohanvj से पूरा मामला शेयर किया। जो भी इस मामले को पढ़ रहा है, वह कंपनी के नोटिफिकेशन के बारे में बातचीत जरूर कर रहा है।

ट्रैफिक में अचानक फंसा व्यक्ति

बेंगलुरू शहर अपने व्यस्त दिनचर्या के लिए जाना जाता है। शहर में दिन-ब-दिन बढ़ती भीड़ की वजह से बेंगलुरू में चलना भी मुश्किल हो गया है। यही कारण है कि शहर में अक्सर जाम लग जाता है और लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। ऐसे ही एक व्यक्ति जब कैब से ट्रैवल कर रहा था और जाम में फंस गया तो कंपनी ने नोटिफिकेशन भेजा क क्या आपको मदद चाहिए। आपका वाहन कुछ समय से खड़ा है, कृपया हमें बताएं कि क्या सब कुछ ठीक है। कंपनी का मैसेज पढ़कर वह व्यक्ति काफी खुश हुआ और मैसेज का स्क्रीनशॉट शेयर किया। इसके बाद लोग उस मैसेज पर जमकर कमेंट कर रहे हैं।

महिला ने भी शेयर किया था मजेदार किस्सा

इससे पहले एक महिला ने यह खुलासा किया था कि वह ₹ 6 बचाने में कामयाब रही। महिला ने बताया कि उसने उबर कैब की बुकिंग की और कुल किराया ₹46.24 लेकिन मूल किराया इससे 6 रुपया कम दिखा। दरअसल, महिला ने एक प्रमोशनल कोड का इस्तेमाल किया था, जिससे उसे 6 रुपए का फायदा हो गया। इस घटना का जिक्र भी महिला ने सोशल मीडिया पर किया था।

19,725 करोड़ का ईंधन नुकसान

बेंगलुरू के ट्रैफिक को लेकर हाल ही में एक चौंकाने वाली रिपोर्ट सामने आई थी, जिसमें कहा गया था कि ट्रैफिक जाम, भीड़भाड़, सिग्नल पर रूकने, टाइम वेस्ट होने और दूसरी वजहों से बेंगलुरू में हर साल करीब 19,725 करोड़ रुपए का नुकसान होता है।

यह भी पढ़ें

वायरल मीम डॉग चीम्स की थोरैसेन्टेसिस सर्जरी के दौरान अचानक मौत से इंटरनेट पर शोक की लहर