बेंगलुरु में 'केके मोमोज'  रोजाना लगभग 950 प्लेट बेचती है, जिससे हर दिन करीब ₹1 लाख की कमाई होती है। एक महीने में इसका कारोबार लगभग ₹31 लाख तक है। यह स्ट्रीट फूड बिजनेस सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा  है।

Bengaluru Street Food Business:  एक बिजनेस का आइडिया किसी की लाइफ बदल देता है। हालांकि इसमें हुनर का होना पहली शर्त है। कभी-कभी किसी की किस्मत इतनी जोरदार होती है कि दिन में लाखों के वारे-न्यारे हो जाते हैं। यहां हम सोशल मीडिया पर वायरल ऐसे युवक के बारे में आपको बता रहे हैं, जो एक दिन में छोटे से सेंटर से हर दिन लाखों की कमाई करता है।

ये भी पढ़ें-

रांग साइड से स्कूटी चला रही महिला का तांडव, ट्रैफिक पुलिस की हो गई ऐसी हालत, देखें वीडियो

सोशल मीडिया पर वायरल युवक की स्टोरी

इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट जमकर वायरल हो रही है। शेयर की गई पोस्ट में लिखा है, " मैं डिसाइड नहीं कर पा रहा था, क्या काम शुरु करें, फिर मैंने ग्राहकों को मोमोज़ परोसना शुरू किया और उन्हें इसका टेस्ट बहुत पसंद आया। आपको जानकर हैरानी होगी कि यह दुकान कितनी मशहूर है। सिर्फ़ एक घंटे में ही हमने 118 प्लेट मोमोज़ बेच दिए। इसके बाद ब्रेक का समय हो गया। और जैसे ही मेरा ब्रेक खत्म हुआ, भीड़ बढ़ने लगी। फिर मुझे और मोमोज़ लाने पड़े, उन्हें तलना पड़ा, उन्हें स्पेशल बनाना पड़ा, हमें लोगों के लिए पानी भरना पड़ा और ग्राहकों को सूप परोसना पड़ा। यहां एक प्लेट 110 रुपये की है और हमने आज लगभग 950 प्लेट बेचीं।" वीडियो में, इन्फ्लुएंसर ने बताया कि यदि इसी आंकड़े को फाइनल मान लिया जाए तो उनकी दुकान में रोज़ाना लगभग 950 प्लेटें बिकती हैं। लगभग ₹110 प्रति प्लेट की कीमत पर, कुल कमाई लगभग ₹1 लाख प्रतिदिन होती है। केके मोमोज़ नाम से मशहूर यह स्टॉल बेंगलुरु में स्थित है। सड़क किनारे की दुकान होने के बावजूद, इस स्टार्टअप की लाखों में कमाई होती है।

ये भी पढ़ें- 

Rajkummar Rao और पत्रलेखा बने पेरेंट्स, अब सामने आईं बेबी शॉवर की Pics

मोमोज सैलर आईटी सेक्टर एक्सपर्ट के बराबर कर रहा कमाई

इस तरह बेंगलुरु का मोमोज सैलर ₹31 लाख प्रति माह कमाता है? इन्फ्लुएंसर ने इसकी तुलना बी.कॉम ग्रेजुएट के वेतन से की है। वीडियो में, इन्फ्लुएंसर ने बताया कि इस दुकान में हरदिन लगभग 950 प्लेट मोमो बेचे जाते हैं। बेंगलुरु का मोमो सैलर ₹31 लाख प्रति माह कमाता है । 

नोट-

यह रिपोर्ट सोशल मीडिया पर यूजर्स द्वारा शेयर कंटेट पर बेस्ड है। एशियानेट इन दावों की पुष्टि नहीं करता है। न ही इनका समर्थन करता है।