सार
पंजाब के पटियाला में बीते 4 अक्टूबर को 13 साल का एक लड़का घर से निकला स्कूल जाने के लिए, मगर थोड़ी दूर आगे जाकर उसने दिल्ली का रूट पकड़ लिया। तीन दिन लगातार साइकिल चलाई और 300 किमी दूर दिल्ली आ गया।
नई दिल्ली। बच्चों का क्रेज सोशल मीडिया पर बढ़ता जा रहा है। हाथ में मोबाइल आते हैं, जो सबसे पहले ऐप खुलता है, वो या तो सोशल मीडिया ऐप होता है या फिर कोई गेमिंग ऐप। इसकी छाप उन पर इतनी अधिक बढ़ रही है, वे अपनी हो या किसी और की, जान लेने में भी नहीं हिचकिचाते। फिलहाल, जान लेने का तो नहीं, मगर बच्चे की ऐसी ही एक गड़बड़ी का मामला सामने आया है।
यह हैरान करने वाला मामला पंजाब के पटियाला का है, जहां एक लड़का साइकिल चलाते हुए करीब 300 किलोमीटर दूर दिल्ली पहुंच गया। यह साइकिल उसने यूं ही नहीं चलाई। दरअसल, उसे सनक चढ़ गई थी एक यूट्यूबर से मिलने की। बताया जा रहा है कि लड़के ने यह सफर तीन दिन में तय किया। दिल्ली पहुंचा, तो बच्चे को मायूसी हाथ लगी, क्योंकि यूट्यूबर उसे नहीं मिला, वह दुबई गया हुआ था।
लड़का दिल्ली आ गया और परिवार पटियाला में परेशान था
वहीं, दूसरी ओर लड़के परिजन उसकी खोजबीन में परेशान और बेहाल हुए जा रहे थे। पुलिस में शिकायत दी गई और पुलिस भी पूरी ताकत से उसे खोज रही थी, मगर वह पटियाला तो क्या पंजाब में हो, तब तो किसी को मिले। बहरहाल, मामला दिल्ली पुलिस के पास पहुंचा और दिल्ली पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद उसे खोज ही निकाला। वह पीतमपुरा क्षेत्र में मिला। दिल्ली की नॉर्थ-वेस्ट डिस्ट्रिक्ट की डीसीपी उषा रंगनानी के अनुसार, 13 साल का यह लड़का पटियाला में घर से स्कूल जाने के लिए साइकिल से निकला था। मगर स्कूल की जगह उसने दिल्ली का रास्ता पकड़ लिया, क्योंकि उसे यूट्यूबर निश्चय मलहान से मिलना था।
कैमरे के सहारे बच्चे का पीछा किया और दिल्ली में तलाश पूरी हुई
रंगनानी के अनुसार, यह लड़का इस यूट्यूबर को पसंद करता था और उससे मिलना चाहता था। पटियाला में परिजनों को जब बच्चा नहीं मिला तो उन्होंने स्थानीय अनाज मंडी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। पटियाला पुलिस ने तलाश की, मगर जब नहीं मिला, तो सीसीटीवी खंगाली, जिसमें वह दिल्ली रूट पर जाता दिख रहा है। इसके बाद कैमरे के जरिए उसका पीछा किया गया, तो पता चला कि वह दिल्ली पहुंच चुका है। इसके बाद पंजाब पुलिस ने दिल्ली पुलिस को सूचना देकर बच्चे को तलाशने में मदद मांगी। दिल्ली के नार्थ-वेस्ट डिस्ट्रिक्ट के मौर्या एन्क्लेव पुलिस स्टेशन में रिपोर्ट देकर बच्चे की खोजबीन शुरू हुई। आरडब्ल्यूए के व्हाट्सएप ग्रुपों में जानकारी शेयर की गई और सीसीटीवी फुटेज में उसकी तलाश की जाने लगी। एक फुटेज में लड़का साइकिल चलाते हुए दिखा। वो उस यूट्यूबर के अपार्टमेंट के पास था और यूट्यूबर परिवार के एक समारोह में शामिल होने के लिए दुबई गया हुआ था, जिससे उसकी मुलाकात नहीं हो पाई।
लड़के को लेकर पटियाला चले गए परिजन
इसके बाद दिल्ली पुलिस ने पंजाब पुलिस को लड़के के मिलने ककी सूचना दी और पंजाब पुलिस ने लड़के के परिजन को उसके मिलने की सूचना दी। परिवार बीते शुक्रवार को दिल्ली पहुंचा और वहां उनकी उससे मुलाकात हो पाई। परिजनों ने पुलिस को थैंक्यू बोला और लड़के को लेकर पटियाला की ओर निकल गए। हालांकि, अब वो दोबारा ऐसी हरकत करेगा या नहीं, यह उसने नहीं बताया।
एक परिवार के 4 इंडियन्स को मारने वाले के बारे में अमरीकी पुलिस का शॉकिंग खुलासा
पढ़िए उस सनकी सीरियल किलर की स्टोरी, जिसे फांसी देने के बाद खोपड़ी जार में बंद कर दी गई