सार

सोशल मीडिया पर ब्रिटिश एयरवेज के विमानों में फर्स्ट क्लास में यात्रियों को परोसा जाने वाला खाना वायरल हो रहा है। यूजर्स इस मामले में कंपनी की जबरदस्त खिंचाई कर रहे हैं। 

नई दिल्ली। बीते कुछ साल में हवाई जहाज में यात्रियों को परोसे जाने वाले नाश्ते-खाने की गुणवत्ता में गिरावट देखी गई है। यात्री अक्सर इसको लेकर अपनी शिकायत दर्ज कराते रहे हैं। वहीं, कुछ यात्री सीधे सोशल मीडिया पर भी फोटो और वीडियो शेयर करते हैं, जिससे लोग स्पष्ट देख लें कि भुगतान के बदले उन्हें कैसी सर्विस दी जा रही है। यही नहीं, कई यात्री तो उड़ान के दौरान के दिए जाने नाश्ते और खाने की मात्रा पर भी सवाल उठाते रहे हैं। यात्रियों की अक्सर यह शिकायत देखी गई है कि लंबी उड़ान के दौरान भी उन्हें बहुत कम खाना दिया जाता है, जो कि पेट भरने के लिए पर्याप्त नहीं होता। 

वहीं, लोगों में आम धारणा यही है कि फर्स्ट क्लास में यात्रियों को जो खाना दिया जाता होगा, वह बेहद शानदार और उच्च गुणवत्ता का होगा, क्योंकि इस श्रेणी के यात्रियों से प्रीमियम मूल्य का टिकट चार्ज वसूला जाता है। मगर यहां ब्रिटिश एयरवेज के विमानों में फर्स्ट क्लास में यात्रा कर रहे यात्रियों को जो खाना परोसा जा रहा है, उसकी फोटो एक यात्री ने सोशल मीडिया पर शेयर की है। यात्री ने यूजर्स से यह भी पूछा है कि इस खाने के बारे में उनकी क्या राय है। 

 

 

इस फोटो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर जेन हॉक्स नाम की यूजर ने शेयर किया है। फोटो शेयर करने के साथ ही लोगों से इस बारे में अपनी राय भी बताने को कहा गया है। वहीं, यूजर्स का कहना है कि अगर यह ब्रिटिश एयरवेज जैसी कंपनी के फर्स्ट क्लास का नाश्ता या खाना है तो फिर इकॉनामी क्लास में सफर कर रहे यात्रियों को खाने में क्या दिया जाता होगा। 

यूजर्स ने अपने अनुभव भी शेयर किए 
फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। पोस्ट किए जाने के बाद से इसे करीब 27 सौ यूजर्स ने पसंद किया है, जबकि डेढ़ हजार से अधिक यूजर्स ने इस पर दिलचस्प कमेंट किए हैं। कुछ और यूजर्स ने इस तस्वीर के साथ अपने अनुभवों को साझा करते हुए विमान यात्रा के दौरान उन्हें जो नाश्ता या खाना दिया गया, उसकी फोटो भी शेयर की है। 

तले हुए आलू, सॉसेज और अंडा, मगर गुणवत्ता बेहद खराब! 
बहरहाल, ब्रिटिश एयरवेज के फर्स्ट क्लास पैसेंजर को दिए जाने वाले नाश्ते की जो फोटो वायरल हो रही है, उसमें देखा जा सकता है कि प्लेट में कुछ तले हुए आलू, एक सॉसेज, अंडे और हैशब्राएन रखे हैं। मगर इनकी गुणवत्ता देखने में खराब लग रही है और यूजर्स ने कंपनी को सुझाव दिया है कि कम से कम अपना रसोइया तो बदल ही लो। 

हटके में खबरें और भी हैं..

25 साल की युवती ने बुजुर्ग के सामने उतारे कपड़े, पूछा- मैं कैसी लग रही हूं, और फिर...

यहां बचपन में ही बाप से कराई जाती है बेटी की शादी, जिन्हें समझती हैं पिता, वो असल में होता है पति

इस युवक की हैं 9 खूबसूरत बीवियां, सबके बच्चों का बनेगा बाप, मगर पहला किससे होगा इसके लिए बनाया खास नियम