सार

सुपरमार्केट में बुर्का पहने एक महिला ने 30 सेकंड में 4 लीटर दूध चुरा लिया। CCTV में कैद हुई इस घटना में महिला बड़ी चालाकी से दूध के पैकेट अपने बुर्के में छिपाकर ले जाती दिख रही है।

जकार्ता: सुपरमार्केट और शॉपिंग मॉल में हाईटेक चोरी के कई वीडियो वायरल हो चुके हैं. अब बुर्का पहने एक महिला का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो सुपरमार्केट से सिर्फ़ 30 सेकंड में 4 लीटर से ज़्यादा दूध के पैकेट चुरा ले जाती है. इंडोनेशिया में हुई इस घटना में बुर्काधारी महिला इधर-उधर देखती है और फिर चुपके से दूध के पैकेट उठाकर बिना किसी शक के सुपरमार्केट से बाहर निकल जाती है.

बुर्का पहनकर सुपरमार्केट में घुसी महिला सामान खरीदने का नाटक करती है. चेहरे पर मास्क लगाए, पहले से प्लानिंग करके आई महिला एक-दो चक्कर लगाती है. उसे लगता है कि उसका चेहरा किसी को दिखाई नहीं दे रहा, और वो जो चाहे कर सकती है. फिर वो दो बड़े दूध के पैकेट उठाती है और पास में बैठी महिला की मदद से उन्हें अपने बुर्के में छुपा लेती है. बुर्का ठीक करती हुई वो बाहर निकल जाती है. उसके चलने के तरीके से ज़रा भी शक नहीं होता. वो किसी आम ग्राहक की तरह सुपरमार्केट में आती है और बिना कुछ ख़रीदे ऐसे चली जाती है जैसे उसे कोई सामान नहीं मिला.

लेकिन इस महिला को ये नहीं पता था कि सुपरमार्केट में CCTV कैमरे लगे हैं, या फिर उसे लगा होगा कि बुर्का और मास्क की वजह से उसे कोई पहचान नहीं पाएगा. महिला बड़ी आसानी से दूध चुराकर चली जाती है.

View post on Instagram