वॉर्मअप सेशन के दौरान कॉन्स्टेबल ने तेजी से पुशअप लगाए, इसके बाद उठकर दूसरी एक्सरसाइज करने लगा। तभी अचानक वह जमीन पर गिर पड़ा।

वायरल डेस्क. कोरोना के बाद से हार्ट अटैक और जिम में होने वाली मौतों के मामले काफी बढ़ चुके हैं। आए दिन एक न एक ऐसी घटना सुनने मिल ही जाती है। ताजा मामला हैदराबाद का है, जहां 24 साल के पुलिस कॉन्स्टेबल की जिम में अचानक मौत हो गई। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।

कैमरे में कैद हुई मौत

बता दें कि हैदराबाद के मर्रेदपल्ली पुलिस स्टेशन में तैनात पुलिस कॉन्स्टेबल अपने घर के पास जिम में एक्सरसाइज कर रहा था। वॉर्मअप सेशन के दौरान कॉन्स्टेबल ने तेजी से पुशअप लगाए, इसके बाद उठकर दूसरी एक्सरसाइज करने लगा। तभी अचानक वह जमीन पर गिर पड़ा। जिम में मौजूद बाकी लोग कुछ समझ पाते इसके पहले ही उसकी मौत हो गई। जिम स्टाफ व बाकी लोग तुरंत उसे हॉस्पिटल लेकर पहुंचे पर डॉक्टर्स ने उसे ब्रॉट डेड घोषित कर दिया।

Scroll to load tweet…

क्यों हो रही जिम में इतनी मौतें ?

रिपोर्ट्स के मुताबिक इस शख्स की मौत भी हार्ट अटैक से हुई है। एक्सपर्ट्स की मानें तो कोविड के बाद से लोगों के शरीर में कई तरह के बदलाव हुए हैं। वहीं बदलती लाइफ स्टाइल, स्मोकिंग, खून गाढ़ा होना हार्ट अटैक के प्रमुख कारण हैं। कई जिम जाने वाले नौजवान स्मोकिंग भी करते हैं, जिससे उन्हें हार्ट अटैक आने का खतरा कई गुना ज्यादा बढ़ जाता है। वहीं डॉक्टर्स सलाह देते हैं कि समय-समय पर हमें कोलेस्ट्रॉल व ट्रायग्लिसराइड लेवल्स की जांच करानी चाहिए, जिससे हार्ट अटैक से बचा जा सकता है।

Scroll to load tweet…

यह भी पढ़ें : बच्चों-महिलाओं पर बीच सड़क पर तानी बंदूक, फिर बदमाश के साथ अचानक हुई ये घटना

अन्य ट्रेंडिंग व वायरल आर्टिकल्स यहां पढ़ें …