सार

डेटिंग एक्सपर्ट्स के लिए बड़ी खबर! चीफ डेटिंग ऑफिसर की अनोखी जॉब के लिए आवेदन खुले। प्यार, ब्रेकअप और डेटिंग ऐप्स का अनुभव जरूरी।

सुनने में अजीब लगने वाली कई नौकरियों के बारे में हमने सुना होगा। वाह, क्या मजेदार नौकरियां हैं, ऐसा भी हमें लगता होगा। उदाहरण के लिए, फिल्में देखकर समीक्षा करना, बिस्तरों पर लेटकर नींद कैसी आती है यह देखना, चाय का स्वाद चखना... लेकिन, इन सबसे भी ज्यादा हमें हैरान करने वाली एक नौकरी के लिए आवेदन मांगे जा रहे हैं, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

कॉर्पोरेट जगत में भी कई दिलचस्प पद होते हैं। उनमें से एक है चीफ हैप्पीनेस ऑफिसर। कर्मचारियों की खुशी, शांति और कल्याण सुनिश्चित करना ही इनका काम होता है। अब, वायरल हो रही पोस्ट भी कुछ ऐसी ही एक पोस्ट के लिए आवेदन मांग रही है। मेंटरिंग और कंसल्टिंग प्लेटफॉर्म टॉपमेट ने इसके लिए विज्ञापन दिया है। 

इसके तहत चीफ डेटिंग ऑफिसर की नियुक्ति की जानी है। प्यार, ब्रेकअप, ऑनलाइन डेटिंग, इन सब के बारे में अच्छी समझ और अनुभव रखने वाले लोगों को इस पोस्ट के लिए आमंत्रित किया गया है। 

लेकिन, ऐसे ही आवेदन करने से काम नहीं चलेगा। अच्छा अनुभव होना चाहिए। साथ ही, गोस्टिंग जैसे नए जमाने के शब्द और प्रेम के तरीके भी पता होने चाहिए। इसके अलावा एक ब्रेकअप, दो सिचुएशनशिप और तीन डेट्स होना जरूरी है। 

डेटिंग से जुड़े सभी नए शब्दों की जानकारी होनी चाहिए। साथ ही जरूरत पड़ने पर नए शब्द बनाने की क्षमता भी होनी चाहिए। दो या तीन डेटिंग ऐप्स इस्तेमाल करने का अनुभव भी होना चाहिए। ये सभी चीफ डेटिंग ऑफिसर के लिए न्यूनतम योग्यताएं हैं। 

इस पोस्ट को एक्स पर निमिषा चंदा ने शेयर किया है। कई लोग पोस्ट पर कमेंट कर रहे हैं। कई लोगों ने अपने दोस्तों को यहां मेंशन किया है। कुछ लोगों ने लिखा है कि यही उनकी ड्रीम जॉब है। बहरहाल, पोस्ट वायरल हो चुकी है।