सार

मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी की शादी को दो महीने बीत चुके हैं और अब, इस शादी से प्रेरित होकर चीन के एक परिवार ने बॉलीवुड गाने पर अनंत अंबानी की शादी की तरह ही डांस किया है।

मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी को दो महीने बीत चुके हैं।  बताया जाता है कि मुकेश अंबानी ने इस शादी पर करीब 5 हजार करोड़ रुपये खर्च किए थे। शादी के लिए हजारों लग्जरी गाड़ियां किराए पर ली गई थीं। कहा जाता है कि मेहमानों को लाने के लिए करीब 100 विमान किराए पर लिए गए थे। अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट ने 12 जुलाई को मुंबई में एक भव्य समारोह में शादी की। 12 जुलाई से 14 जुलाई तक तीन दिनों तक चले इस शादी समारोह में देश-विदेश की हस्तियों, उद्योगपतियों और वीवीआईपी ने शिरकत की।  इस शादी समारोह में WWE स्टार जॉन सीना,  कार्दशियन बहनों सहित कई हस्तियों ने शिरकत की थी.
 
इस शादी के तीनों दिन एक से बढ़कर एक डांस परफॉर्मेंस देखने को मिले। इसमें खुद नीता अंबानी ने भी हिस्सा लिया था। अब, इस शादी से प्रेरित होकर चीन के एक परिवार ने बॉलीवुड गाने पर अनंत अंबानी की शादी की तरह ही डांस किया है, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। थोड़ी गुमा हां गाने पर अंबानी की शादी की तरह ही, उसी तरह के कपड़े पहने चीनी युवतियां वहां शादी में डांस कर रही हैं। 

 

आखिर अनंत की शादी बाकी बच्चों से इतनी धूमधाम से करने का कारण यह भी था। दरअसल, बीमार रह चुके अनंत को नई जिंदगी मिली है। इस बारे में  हाल ही में अनंत अंबानी ने अपने  बीमारी के दिनों को याद किया था। अपनों के आशीर्वाद, भगवान के आशीर्वाद ने मुझे फिर से इस मुकाम पर लाकर खड़ा कर दिया।  एक इंटरव्यू में अनंत अंबानी ने कहा था कि राधिका से शादी करना मेरे लिए खुशी की बात है। अनंत अंबानी ने कहा, राधिका मेरा सपना हैं, मैंने शादी न करने का फैसला किया था। यह बात मैंने मम्मी-पापा को भी बताई थी। इसकी वजह जानवरों के प्रति मेरा प्रेम और सेवा भाव है। मेरी लाइफ पार्टनर राधिका का भी यही स्वभाव है। उन्हें जानवरों से बहुत लगाव है और वे सेवा करने में रुचि रखती हैं। इतना ही नहीं, मेरे जीवन में आई हर मुश्किल में, खासकर तब जब मैं स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहा था, राधिका हमेशा मेरे साथ रहीं। अनंत अंबानी ने कहा कि वह मेरे साथ एक शक्ति की तरह खड़ी रहीं। 

अनंत जानवरों के प्रति भी दयालु हैं।  दक्षिण अफ्रीका का देश नामीबिया भयानक सूखे (Namibia Drought) की चपेट में है। 100 सालों में यहां ऐसा भयानक सूखा कभी नहीं पड़ा, जिससे लोग भूख से मर रहे हैं। ऐसी स्थिति में वन्यजीवों को मारकर उनके मांस से लोगों का पेट भरने का फैसला वहां की सरकार ने किया है। इसके तहत सरकार 700 से ज्यादा जानवरों को मारने की तैयारी कर रही थी। लेकिन इन वन्यजीवों को बचाने के लिए  अनंत अंबानी का वंतारा फाउंडेशन आगे आया है। नामीबिया के अधिकारियों को पत्र लिखकर फाउंडेशन ने सूखे की वजह से वहां के लोगों और जानवरों को हो रही परेशानी पर चिंता जताई है। रिपोर्ट्स में कहा गया है कि स्थिति इतनी गंभीर है कि जानवरों को मारने पर विचार किया जा रहा है, ऐसे में फाउंडेशन ने नामीबिया सरकार को एक वैकल्पिक रास्ता सुझाया है। अनंत इस तरह कई तरह के परोपकारी काम करते हैं। उनके करीबी कहते हैं कि उनकी शादी ही नहीं बल्कि उनकी सामाजिकता भी दूसरों के लिए मिसाल होनी चाहिए। 

 

View post on Instagram