सार

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि अटैक आने से एक यात्री अहमदाबाद एयरपोर्ट में जमीन पर गिर जाता है। तभी ड्यूटी पर मौजूद दो जवानों की उसपर नजर पड़ती है।

ट्रेंडिंग डेस्क. अहमदाबाद एयरपोर्ट पर एक यात्री को हार्ट अटैक आने के बाद सीआईएसएफ (CISF) के जवान ने उसकी जान बचा ली। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि अटैक आने से एक यात्री अहमदाबाद एयरपोर्ट में जमीन पर गिर जाता है। तभी ड्यूटी पर मौजूद दो जवानों की उसपर नजर पड़ती है। सीआईएसएफ के सब इंस्पेक्टर बिना देर किए उसे तेजी से सीपीआर देते हैं और उसकी जान जाने से बच जाती है। इसके बाद सीआईएसएफ के जवान पीड़ित के सिर पर हाथ फेरते हुए उसे पूरी तरह होश में लाने की कोशिश करते हैं। जानकारी के मुताबिक पीड़ित को इसके बाद तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत स्थिर है। इस वीडियो को बीजेपी नेता सुनील देवधर ने शेयर करते हुए जवानों की तारीफ की है। फिलहाल पीड़ित व्यक्ति व उसकी जान बचाने वाले जवानों की पहचान सामने नहीं आई है। घटना गुरुवार सुबह की बताई जा रही है।

ग्वालियर में भी हुई थी ऐसी घटना

बता दें कि पिछले दिनों ग्वालियर के गोला मंदिर रोड पर भी ऐसी ही घटना हुई थी। जहां एक राहगीर हार्ट अटैक आने से सड़क पर गिर गया था। उसके गिरते ही ड्यूटी पर मौजूद सूबेदार सोनम पाराशर ने उसे सीपीआर देना शुरू कर दिया और उसकी जान बचा ली। इस मामले का वीडियो वायरल होने के बाद मध्यप्रदेश के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने सूबेदार सोनल की तारीफ की थी और उनसे वीडियो कॉल पर बातचीत कर शाबाशी भी दी थी।

देखें वीडियो...

 

यह भी पढ़ें : हार्ट अटैक से जमीन पर गिरे शख्स की महिला पुलिसकर्मी ने ऐसे बचाई जान, गृहमंत्री ने की तारीफ

 

ऐसे ही रोचक आर्टिकल्स के लिए यहां क्लिक करें...