सार

थाईलैंड के एक स्कूल में डेमो के दौरान शिक्षक की पैंट में सांप घुस गया। विशेषज्ञों ने बड़ी सावधानी से सांप को निकाला, शिक्षक की सूझबूझ से बड़ा हादसा टला।

चाहे कहीं भी बैठे हों या जा रहे हों, हमेशा सतर्क रहना चाहिए। कभी-कभी छोटी सी गलतियाँ जानलेवा हो सकती हैं। ऐसा ही एक वाकया हुआ जब एक स्कूल शिक्षक की पैंट में सांप घुस गया। यह घटना थाईलैंड के एक स्कूल में डेमो कार्यक्रम के दौरान हुई और पैंट से सांप को निकालने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। शिक्षक की पैंट में सांप घुसने की खबर से कार्यक्रम में मौजूद लोग दहशत में आ गए। 

वायरल वीडियो में दिख रहा है कि कैसे शिक्षक की पैंट से सांप को बाहर निकाला गया। दो सरीसृप विशेषज्ञों ने बड़ी सावधानी से, शिक्षक को बिना कोई नुकसान पहुँचाए, सांप को पैंट से बाहर निकाला और उसे सुरक्षित कर लिया। जरा सी चूक होने पर सांप शिक्षक को काट सकता था। विशेषज्ञों की चतुराई की लोगों ने खूब सराहना की। 

कार्यक्रम से बाहर आकर जब शिक्षक ने अपनी पैंट उतारी तो सांप उसके पैर में फंसा हुआ था। सांप धीरे-धीरे ऊपर आया और अपना मुँह बाहर निकालकर फुंफकारने लगा। सांप ऊपर-नीचे रेंग रहा था लेकिन शिक्षक बिल्कुल स्थिर खड़े रहे। जरा सा भी हिलने पर सांप डरकर काट सकता था। इसलिए शिक्षक पुतले की तरह खड़े रहे। दो युवकों ने धीरे-धीरे सांप को बाहर निकालने में कामयाबी हासिल की।

ऐसी स्थिति से निपटना केवल अनुभवी विशेषज्ञों के लिए ही संभव है। दूसरी ओर, बिना हिले-डुले खड़े रहने वाले शिक्षक के साहस को भी नेटिज़न्स ने सलाम किया है। ऐसी स्थिति में जान जाने का खतरा बहुत ज्यादा होता है। थाईलैंड में हर साल 70 हजार से ज्यादा लोग सांप के काटने का शिकार होते हैं। इनमें से 30 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो जाती है। इसलिए थाईलैंड सरकार सांपों के बारे में जागरूकता फैलाने का काम करती है। इस कार्यक्रम में बच्चों को सांप से कैसे बचाव करना है, यह दिखाया गया। बच्चे सांप को बाहर निकालते देख उत्सुकता से देख रहे थे।

वायरल वीडियो को @indypersian नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया गया है। इस वीडियो को 18 लाख 10 हजार से ज्यादा व्यूज और 43 हजार से ज्यादा कमेंट्स मिल चुके हैं। वीडियो देखने वाले नेटिज़न्स ने कमेंट के जरिए अपनी राय साझा की है।

View post on Instagram