सार

यदि आप वेदर स्टेशन की साइट पर जाएं और वहां पर एक नारियल के जरिए मौसम की भविष्यवाणी की जा रही हो तो निश्चित ही आप सरप्राइज हो जाएंगे । आनंद महिंद्रा ने एक मजेदार ट्वीट शेयर किया है, उन्होंने  इसे  forecasting mechanism of the future बताया है।  

ट्रेंडिंग डेस्क।  इस समय भीषण गर्मी का दौर है। घर से निकलने से पहले आम आदमी मोबाइल पर टेम्परेचर चेक कर रहा है। लोगों को बारिश का भी इंतजार रहती है, जिससे गर्मी से राहत मिल सके। इसके लिए लोग स्थानीय मौसम विबाग की साइट खंगालते रहते हैं। हालांकि  वेदर का हालचाल जानने के लिए आप घर पर जुगाड़ जमा सकते हैं। प्रसिद्ध उद्योगपति आनंद महिंद्रा की नई पोस्ट कुछ इसी तरह  का हिंट दे रही है।   

आधुनिक दौर में सेटेलाइट बेस्ड मौसम की जानकारी बेहद सटीक होती है। यही वजह है कि यदि कोई व्यक्ति कहीं का टूर बनाता है तो वो एक बार संबंधित मौसम विभाग की साइट को जरुर खंगाल लेता है। लेकिन यदि आप वेदर स्टेशन की साइट पर जाएं और वहां पर एक नारियल के जरिए मौसम की भविष्यवाणी की जा रही हो तो निश्चित ही आप सरप्राइज हो जाएंगे । 

मशहूर कारोबारी आनंद महिंद्रा ने एक मजेदार ट्वीट शेयर किया है। आनंद महिंद्रा ने इसे  forecasting mechanism of the future बताया है, उनकी ये पोस्ट अब वायरल हो चुकी है। 
 

नारियल से जानें वेदर रिपोर्ट 
सोशल मीडिया पर मौमस विभाग की तस्वीर जमकर शेयर की जा रही है, इसके वायरल होने की वजह भी बहुत खास है। दरअसल इस वेदर स्टेशन पर कोई वेदर एक्सपर्ट रिपोर्ट पेश नहीं करता है, ये काम तो एक आम नारियल ही कर देता है। यहां मौसम की रिपोर्ट का तरीका देखकर आपको बहुत आश्चर्य होगा, ट्विटर पर शेयर की गई तस्वीर में रस्सी से लटकाया हुआ एक कच्चा नारियल दिखाई दे रहा है। वहीं इसके साथ वेदर रिपोर्ट जानने के लिए कुछ विशेष नोट लिखे गए हैं। 

नारियल बता रहा मौसम का हाल, इसके मुताबिक - 

यदि नारियल मोशन में है तो हवा
नारियल खामोश है तो मौसम शांत
नारियल में नमी है तो बारिश
नारियल ड्राय है तो खुली धूप
नारियल व्हाइट है तो स्नो फॉलिंग
नारियल नहीं दिख रहा है तो कोहरा
नारियल गायब हो गया है तो तूफान
 

देखें सुनामी की भविष्यवाणी का तरीका
ट्विटर पर ये अजब-गजब तस्वीर को आनंद महिंद्रा नेअपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है।  महिंद्रा ने कैप्शन में लिखा, 'क्लाइमेट चेंज के साथ मौसम का पैटर्न बहुत अनिश्चित हो गया है, , ऐसे में ये फ्यूटर का अकेला विश्वसनीय फोरकास्ट मेकैनिज्म साबितहोगा'। आनंद महिंद्रा की इस पोस्ट पर कई यूजर्स ने कमेंट किए हैं। एक शख्स ने कमेंट किया है कि  अगर नारियल पानी पर तैर रहा है यानि ये अपकमिंग सुनामी  है। 

 

हटके में खबरें और भी हैं..

ननद ने की भाभी से शादी, 7 फेरे लिए और दुल्हन बनाकर घर ले आई, इसके बाद हुआ मजेदार मामला 

पत्नी ने सुहागरात पर पतिदेव को सैंडल से पीटा और भाग गई मायके, बत्ती-पानी कनेक्शन भी कराया गुल!

मस्साब दो दिना से चड़ रओ है बुखार.. हम नई आये ताे कोन सो तमाओ सकूल बंद हो जै

वायरल हुए एक और ठुमकेबाज अंकल! गाना बज रहा था 'जानू मेरी जान' तभी...