Contractor built fake road using Chat GPT: ठेकेदार ने ChatGPT का इस्तेमाल करके कच्ची सड़क को पक्की सड़क जैसी तस्वीर बनाकर लाखों का घोटाला किया। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में ये कारनामा देखकर लोग हैरान हैं।
Contractor built fake road using Chat GPT: Chat GPT एक ऐसा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टूल है, जिसकी मदद से हम अपनी कई सारी समस्याओं को सुलझा सकते हैं। स्टूडेंट्स इससे नोट्स ले सकते हैं, ऑफिस वर्कर इसमें प्रेजेंटेशन बना सकते हैं और रोजमर्रा की कई चीजें हम Chat GPT से पूछकर कर सकते हैं। लेकिन हाल ही में एक ठेकेदार ने Chat GPT की मदद से पक्की सड़क बनवाकर लाखों का घोटाला कर दिया। आइए आपको दिखाते हैं यह वायरल वीडियो...
Chat GPT से ठेकेदार ने बना डाली सड़क (Viral AI road scam video India)
इंस्टाग्राम पर aryantvnational नाम से बने पेज पर एक वायरल वीडियो शेयर किया गया है। इस वीडियो में दिखाया गया कि कैसे ठेकेदार ने Chat GPT की मदद से कच्ची सड़क को सीसी पक्की सड़क का बनवा दिया। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे एक शख्स ने फोन के कैमरे का इस्तेमाल करके Chat GPT पर फोटो अपलोड की और कहा कि इसे सीसी रोड में बना दो अर्जेंट। इसके बाद Chat GPT ने इस फोटो को सीमेंट की रोड में कन्वर्ट कर दिया और यह फोटो शख्स ने मैनेजर को सेंड की। जिस पर उनका कमेंट आया बहुत अच्छा काम किया, अपना बिल लगा दो।
यूजर्स बोले पेमेंट भी AI से होगा (Fake CC road image created by AI)
सोशल मीडिया पर ठेकेदार का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और 3 लाख 42 हजार से ज्यादा लोग इसे लाइक कर चुके हैं। एक यूजर ने कमेंट किया हा-हा-हा टेक्नोलॉजिया.... तो वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा कि पेमेंट भी AI से ही आया होगा? एक शख्स ने लिखा कि जो अधिकारी बिना देखे व्हाट्सएप पर वेरीफाई करता है उस पर कार्रवाई होनी चाहिए। इसी तरह से कई लोग इस पर लाफिंग इमोजी शेयर कर चुके हैं, तो कुछ टेक्नोलॉजी का गलत इस्तेमाल करने पर इस शख्स को खूब ट्रोल भी कर रहे हैं।
