- Home
- Viral
- गायों को लेकर टेंशन में यहां की सरकार-शेयर की चौंकानी वाली रिपोर्ट, कहा- इसे नहीं रोका तो डेंजर जोन में पहुंच जाएगा पर्यावरण
गायों को लेकर टेंशन में यहां की सरकार-शेयर की चौंकानी वाली रिपोर्ट, कहा- इसे नहीं रोका तो डेंजर जोन में पहुंच जाएगा पर्यावरण
| Published : Apr 03 2023, 10:44 AM IST
गायों को लेकर टेंशन में यहां की सरकार-शेयर की चौंकानी वाली रिपोर्ट, कहा- इसे नहीं रोका तो डेंजर जोन में पहुंच जाएगा पर्यावरण
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
15
दरअसल, इंग्लैंड की सरकार ने चिंता जताई है कि बड़ी संख्या में गायों की गैस पास (Farting) करने से ग्लोबल वॉर्मिंग का खतरा बढ़ रहा है। सरकार का कहना है कि गायों की गैस पास करने से पर्यावरण में मीथेन गैस का स्तर बढ़ रहा है जो हानिकारक है।
25
सरकार ने कहा कि मानव गतिविधियों द्वारा कार्बन एमिशन में से 14 प्रतिशत केवल मवेशियों की वजह से हो रहा है। वहीं अत्यधिक मीथेन पर्यावरण के लिए हानिकारक है।
35
ऐसे में सरकार अब किसानों से अपील करने जा रही है कि वे अपनी गायों को 'कंपाउंड फीड' दें, जिससे इन हानिकारिक गैसों को कम किया जा सके।
45
सरकार का मानना है कि मवेशियों के लिए कंपाउंड फीड आने से ग्रीन हाउस गैसों को काफी हद तक नियंत्रित किया जा सकेगा।
55
सरकार की योजना है कि सन 2050 जीरो एमिशन पॉलिसी के तहत ग्रीन हाउस गैसों को पूरी तरह रोका जा सके।