सार

ये इतना गंभीर तूफान है कि इसे लेकर खुद पीएम मोदी ने हाई लेवल की बैठक बुलाई। आइए 10 प्वाइंट्स में जानें बिपरजॉय तूफान से जुड़े बड़े अपडेट।

ट्रेंडिंग डेस्क. चक्रवाती तूफान बिपरजॉय भयानक रूप लेने वाला है। मौसम विभाग ने इसे लेकर देशभर में अलर्ट जारी कर दिया। इसका सबसे ज्यादा असर गुजरात पर पड़ने वाला है क्योंकि ये सीधे गुजरात के समुद्र तट से टकराएगा। बिपरजॉय इस दौरान गंभीर तूफान में बदल जाएगा और इसकी रफ्तार 125 से 150 किमी/घंटा तक पहुंच जाएगी। ये इतना गंभीर तूफान है कि इसे लेकर खुद पीएम मोदी ने हाई लेवल की बैठक बुलाई। आइए 10 प्वाइंट्स में जानें बिपरजॉय तूफान से जुड़े बड़े अपडेट।

  1. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार बिपरजॉय तूफान के अपडेट्स पर नजर बनाए हुए हैं। उन्होंने सोमवार शाम गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल से फोन पर बातचीत कर तूफान से निपटने की तैयारियों के बारे में जाना।
  2. इसके पहले पीएम मोदी ने बिपरजॉय तूफान को लेकर एक हाई लेवल बैठक बुलाई। इस बैठक में उन्होंने तूफान से बचने के लिए वरिष्ठ अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए और तैयारियों का रिव्यू किया।
  3. आज एक बार फिर आपदा प्रबंधन की टीमें कच्छ और सौराष्ट्र के 10 किमी के तटीय इलाके से लोगों को बाहर करेंगी। जानकारी के मुताबिक इन तटीय इलाकों में लगभग 7500 लोग रह रहे हैं।
  4. भयानक चक्रवात को देखकर गुजरात के दो जिलों को सबसे ज्यादा अलर्ट पर रखा गया है। इसमें कच्छ और सौराष्ट्र के तटीय इलाके शामिल हैं। यहां समुद्री लहरें भयानक रूप ले सकती हैं जो गुरुवार तक जारी रहेगा।
  5. कच्छ के अलावा मोरबी, सोमनाथ, पोरबंदर व देवभूमि द्वारका में भारी से अति भारी बारिश होने की संभावना है और यहां तूफानी हवाएं 150kmph तक पहुंच सकती हैं।
  6. सबसे ज्यादा प्रभाव वाले इलाकों के लिए राज्य की व राष्ट्रीय स्तर की आपदा प्रबंधन टीमें तैनात कर दी गई हैं, जो लोगों को सुरक्षित रखने, भोजन व रेस्क्यू आदि का प्रबंध करेंगी।
  7. भारतीय सेना व नौसेना को इस बिपरजॉय तूफान के लिए स्टैंडबॉय मोड पर रखा गया है और कोस्ट गार्ड्स भी हर स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।
  8. इस तूफान का असर मुंबई में भी देखा गया जहां चक्रवात की वजह से समुद्र ने रौद्र रूप धारण कर लिया। यहां लहरों की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई।
  9. नॉर्थ वेस्ट रेलवे ने तूफान के खतरे को देखते हुए कुछ ट्रेनों को रद्द कर दिया है, क्योंकि तूफान शुक्रवार को राजस्थान पहुंच जाएगा। इसका असर कई राज्यों पर पड़ने वाला है।
  10. इस बार इस चक्रवात को ‘बिपरजॉय’ नाम बांग्लादेश ने दिया है। बिपरजॉय का बंगाली में अर्थ है ‘आपदा’।

अन्य ट्रेंडिंग आर्टिकल्स के लिए यहां क्लिक करें…