सार
वायरल न्यूज, dangerous diy hair straightening techniques viral video। महिलाएं और लड़िकयों में अपनी खूबसूरती को बढ़ाने में खूब दिलचस्पी होती है। आजकल तो ज्यादातर औरतें किसी भी छोटे से छोटे कार्यक्रम में शिरकत करने से पहले ब्यूटी पार्लर का रुख करती हैं। वहीं बालों का स्ट्रेट करने का भी खूब जोर है।
सावधान भी करते हैं वायरल वीडियो
हेयर स्ट्रेट कराने के बाद इन्हें मेंटेन करने के लिए समय- समय पर हेयर स्ट्रेटनर्स का इस्तेमाल करना पड़ता है। बाजार में इनकी कीमत कई हजारों में होती है। लेकिन कुछ लड़कियां अपने घर में ही वैकल्पिक हेयर स्ट्रेटनर्स बनानी की कोशिश करती हैं। लेकिन ये कभी-कभी घातक भी हो जाता है। यहां शेयर किए वीडियो को देखकर आप ऐसी भूल करने से बच जाएंगे। ध्य़ान रहे काम वही करिए जिससे हमारी बॉडी को नुकसान ना होने पाए ।
रील बनाते समय लड़की के साथ कांड ! तेजी से वायरल हो रही ये वीडियो
चिमटा को बनाया हेयर स्ट्रेटनर्स
miniandmimivibes इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लड़की अपने बालों को खोलकर खड़ी है, वो गैस पर कपड़ा या कंडा जैसी चीज को जला रही है। वो इसमें चिमटा गरम करके अपने बालों को इससे स्ट्रेट करने की कवायद कर रही है। हालांकि जब चिमटा तेज गरम हो जता है तो उसके हाथों और बालों पर विपरीत असर डाल देता है।