सार
वायरल डेस्क, delhi metro train juari card game viral video । दिल्ली की मेट्रो ट्रेन सेवा में हर दिन नया अजूबा देखने को मिलता है। इस बार तो ये जुए का अड्डा बना नजर आया। कुछ लोग बकायदा फर्श पर तौलिया बिछाकर बैठ गए और पत्ते फिकने शुरु हो गए। चारों तरफ भारी भीड़ मौजूद थी, लेकिन इन लोगों को कोई फर्क नहीं पड़ा। वहीं किसी ने भी इस अवैध कार्य को रोकने की कोशिश नहीं की ।
बाजी लगाते दिखे जुआरी
मेट्रो ट्रेन की वायरल क्लिप के मुताबिक एक जुआरी ऊपर सीट पर बैठा दिख रहा है, वहीं इसकी चार साथी फर्श पर गोला बनाकर बैठे हैं। सभी यहां बिना किसी टेंशन के ताश के पत्ते खेल रहे हैं। जिस तरह ने कार्ड फेंके जा रहे हैं, उसे देखकर तो यही लगता है कि इसमें ताश खेलने वाले बाजी लगा रहे हैं।
वीडियो पर लोगों ने ऐसे किया रिएक्ट
@delhi_worldz इंस्टाग्रा अकाउंट से शेयर किए गए इस वीडियो पर कैप्शन दिया गया, Teen patti in Delhi metro । वहीं इंटरनेट यूजर ने इस पर जमकर कॉमेन्ट किए हैं। एक यूजर ने इसे दिल्ली से बाहरी लोगों की हरकत बताते हुए लिखा, सब बाहरी लोगो ने नाश कर रखा है दिल्ली का । दूसरे यूजर ने लिखा- अम्मीजान कहती हैं, कोई धंधा बुरा नहीं होता, और धंधे से बड़ा कोई धर्म नहीं होता।
मेट्रो रेल में हुई जमकर मारपीट
दिल्ली मेट्रो में अक्सर लोग एक- दूसरे से उलझ जाते हैं, हाल ही में एक वीडियो जमकर वायरल हुआ था, जहां दो शख्स एक दूसरे गुत्थम गुत्था हो गए। इन दोनों को बमुश्किल एक दूसरे से अलग किया गया ।
ये भी पढ़ें-
Nag Panchami 2024 का असर : शख्स ने पुलिसवाले को डसा, चौंका देगा Viral Video