दिल्ली मेट्रो में एक बार फिर हंगामा हुआ है। एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स दूसरे को चप्पल से पीट रहा है। इस घटना का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है लेकिन वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

ट्रेंडिंग डेस्क, Shoe tampering in Metro: Beaten with slippers, video goes viral । दिल्ली मेट्रो चलता फिरता कॉमेडी शो बन गया है। रील के के लिए तो ये यूजर्स की एकदम फेवरेट लोकेशन है। अक्सर लोग अपना मोबाइल रिकॉर्डिंग मोड में ही रखते हैं। कब कौन सा अनमोल पल मिल जाए, इसकी पूरी संभावना होती है। हाल ही में मेट्रो का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जहां एक शख्स दूसरे को चप्पल से पीटता हुआ दिख रहा है। वहीं दूसरे आदमी ने भी इसकी धुलाई जरुर की लेकिन वो ज्यादातर सेफ्टी मोड में रहना पसंद कर रहा था।

दिल्ली मेट्रो में जूतमपैजार

दिल्ली मेट्रो में तकरीबन हर दिन ऐसी घटनाएं होती हैं जो सोशल मीडिया में छा जाती हैं। डांस परफॉरमेंस के लिए ये सबसे बेहतर मंच बनता जा रहा है। वहीं कुछ लोग साथ में जर्नी कर रहे यात्रियों के साथ प्रेंक करने से भी नहीं चूकते हैं। इस बार मेट्रो के अंदर जूतमपैजार हो गई । वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स अचानक से अपने पैर की हवाई चप्पल निकाल लेता है और पास में खड़े एक शख्स पर पिल पड़ता है। ये दूसरा शख्स बड़ा धार्मिक जान पड़ रहा था, वो माथे पर चंदन, गले में कंटी और कलाई में भी रुद्राक्ष की माला लपेटे हुए था। इसके हाथ में कई मिनरल वाटर की बॉटल भी थीं। इस वजह से उसे संभलने में थोड़ा टाइम लगता है। हालांकि वो इसे एक हाथ से दबोच कर उसकी भी पिटाई कर देता है। इसके बाद वो तेजी से भागते हुए एक साइड में पहुंच जाता है। वहीं चप्पल लिया शख्स एक बार फिर उसकी तरफ लपकता है। इस बार दूसरा यात्री उसे रोक लेता है। 

Scroll to load tweet…

लड़की ने सीट के लिए जड़ा लड़के को थप्पड़

मेट्रो ट्रेन में ये लड़ाई किस वजह से हुई, आखिर इस आदमी को किस बात पर गुस्सा आ गया। ये तो पता नहीं चला है लेकिन इसका वीडियो जरुर वायरल हो गया है। हाल ही में एक और ऐसा ही वीडियो सुर्खियों में आया था, जहां एक लड़की ने सीट के चक्कर में लड़के को चांटा मार दिया था। मॉडर्न ड्रेस में दिखी इस लड़की ने खूब हंगामा भी मचाया था।

Scroll to load tweet…

ये भी पढ़ें-

मेट्रो में नहीं मिली सीट तो बौखला गई लड़की, मचाया जमकर कोहराम