सार
एक्ट्रेस और मॉडल पूनम पांडे ने सर्वाइकल मौत की फर्जी खबर फैलाई। इस बीच दिल्ली पुलिस ने एक पोस्ट की। दिल्ली पुलिस ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सेफ ड्राइविंग का आग्रह किया। जिसमें लिखा की तुम स्पेशल केस नहीं हो।
वायरल डेस्क. एक्ट्रेस और मॉडल पूनम पांडे ने 2 फरवरी को अपनी मौत की खबर पोस्ट की थी। इसका खंडन खुद पूनम पांडे ने 24 घंटे के भीतर ही इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए किया। इसके बाद उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जाने लगा। इस बीच दिल्ली पुलिस ने एक पोस्ट की। दिल्ली पुलिस ने अपने ऑफिशियल अकाउंट सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सेफ ड्राइविंग का आग्रह किया।
दिल्ली पुलिस की पोस्ट में क्या है
दिल्ली पुलिस ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा है हाँ हाँ, इधर-उधर मत देखो, तुम्हारी बात हो रही है। इस पोस्ट में लिखा है तुम हाँ तुम! अंडरटेकर, मिहिर विरानी या स्पेशल केस नहीं हो! जो दोबारा जिंदा हो जाओगे, इसलिए हमेशा हेलमेट, सीट बेल्ट लगाया करो!
ऐसा कर के दिल्ली पुलिस ने सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता फैलाने की कोशिश की।
इस पोस्ट पर यूजर्स की प्रतिक्रिया देखने को मिली
दिल्ली पुलिस के इस जागरूकता अभियान को सोशल मीडिया यूजर्स ने पूनम पांडे की फर्जी मौत से जोड़ दिया। एक यूजर ने लिखा दिल्ली पुलिस ने पूनम पांडे का नाम छोड़ दिया। एक ने लिखा क्रिएटीव एडमिन। एक यूजर ने लिखा अभी हाल फिलहाल में पूनम पांडे भी दोबारा जिंदा हुई है बिल्कुल अंडरटेकर की तरह। एक अन्य यूजर ने लिखा कि ये जो लिखा है 90 के दशक के बच्चे समझ लेंगे।
पूनम पांडे के इस फर्जी खबर पर मचा था बवाल
पूनम पांडे की पीआर टीम ने 2 फरवरी को उनकी मौत की फर्जी खबर फैलाई थी। पोस्ट कर लिखा था कि सर्वाइकल कैंसर से मौत उनकी मौत सुबह 11 बजे हो गई है। इसके अगले दिन मौत खबर गलत होने पर सोशल मीडिया पर बवाल मच गया। सोशल मीडिया पर पूनम पांडे और उनकी पीआर टीम को ट्रोल किया गया।
यह भी पढ़ें…
इंस्टाग्राम पर चूड़ी बेचने वाली महिला का Video Viral, ऐसी अंग्रेजी सुन दंग रह जाएंगे आप
पति के न नहाने पर महिला ने पहुंची अदालत,कोर्ट का फैसला सुन रह जाएंगे हैरान