सार

दिल्ली के सेक्टर-94 की सुपरनोवा बिल्डिंग में एक फ्लैट में चल रही रेव पार्टी का भंडाफोड़ उस समय हुआ जब दारू की एक बोतल किसी की बालकनी में गिर गई। रेजिडेंट्स की शिकायत पर पुलिस ने फ्लैट में छापा मारा तो कई दर्जन छात्र-छात्राएं नशे में पार्टी करते मिले।

वायरल डेस्क, delhi supernova building secret party viral news । युवाओं बहुत तेजी नशे की गिरफ्त में जाते दिख रहे हैं। मेट्रो शहर में काम करने के लिए घर से दूर ये लड़के- लड़कियां फुल एंजॉयमेंट के लिए हद से गुजर जाते हैं। हाल ही में दिल्ली के सेक्टर-94 की सुपरनोवा बिल्डिंग में शराब और दूसरे नशे में गिरफ्त दर्जनों लड़के- लड़कियां स्पॉट हुए। एक फ्लैट में चल रही रेव स्टाइल की पार्टी बस एक छोटी सी गलती की वजह से सबके सामने आ गई ।
 बालकनी में शराब की बोतल गिरते ही खुल गई पार्टी की पोल

दिल्ली के सेक्टर-94 की सुपरनोवा बिल्डिंग में सीक्रेट पार्टी चल रही थी। इसी दौरान किसी के हाथ से दारू की बोतल मंजिल से नीचे गिर गई । ये बॉटल किसी की बालकनी में जाकर गिरी थी। इसके बाद रेजिडेंट्स ने पुलिस में शिकायत की। पुलिस ने जब बिल्डिंग की तलाश ली तो एक फ्लैट में 25 से ज्यादा छात्र-छात्राएं नशे में पार्टी करते मिले। इतनी बड़ी तादाद में एक जगह स्टूडेंटस को नशे में झूमता देख पुलिस भी सकते में आ गई। इसके बाद सभी को थाने ले जाया गया।
 

View post on Instagram
 

 

 

जवानी में कदम रखते ही नशे में जूबे छात्र-छात्राएं

पुलिस ने जब इस फ्लैट पर छापा मारा तो यहां 25 से ज्यादा लड़के- लड़कियां नशे में झूमते हुए मिले। स्थानीय लोगों ने बताया कि फ्लैट में अक्सर हाईप्रोफाइल पार्टी आयोजित की जाती थी। इस फ्लैट के कुछ वीडियो वायरल हो रहे हैं, पुलिस पूछताछ में छात्र ने खुद को नोएडा एमिटी यूनिवर्सिटी बताया है। वहीं दूसरा युवक मणिपुर कॉलेज जयपुर का है। कॉलेज छात्रों ने अपनी उम्र 19, 20, 21 वर्ष बताई है ।

ये भी पढ़ें- 
Viral Video : डांस का दीवाना ऊंट, म्यूजिक बजते ही शुरु कर देता है Hip Hop