सार
वायरल न्यूज, diljit dosanjh show halted garba crowd ratan tata farewell viral video । भारत के प्रुमख उद्योगपति, बिजनेस टाइकून और अपनी सिंपलसिटी के लिए फेमस रतन टाटा का 86 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। उन्होंने बुधवार रात तकरीबन 11 बजे इस दुनिया से कूच किया। रतन टाटा मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल की इंटेंसिव केयर यूनिट (ICU) में भर्ती थे। देर रात जैसे ही रतन टाटा के निधन की खबर आई, कुछ समय के लिए देश थम सा गया । नवरात्र का मौका चल रहा है, मुंबई, कोलकाता, दिल्ली, बेंगलुरू समेत सभी छोटे- बड़े शहरों में मां दु्र्गा की झांकियां सजाई गई है। जगह-जगह जगारता के भी कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसबीच जैसे ही बुधवार देर रात को रतन टाटा के देहांत की खबर को कंफर्म किया गया, लोगों में शोक की लहर दौड़ गई। कई दुर्गा पांडालों और गरबा के कार्यक्रमों को तत्काल स्वप्रेरणा से स्थगित कर दिया गया। पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ ने स्टेज से ये सूचना लोगों को दी । इसके बाद उन्होंने टाटा को भावभीनी श्रद्धांजलि देते हुए उनके विशेषताओं का उल्लेख किया ।
दिलजीत सोसांझ ने रोका शो
पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ गुड न्यूज जैसी कई हिंदी फिल्मों में अपने एक्टिंग का जलवा दिखा चुके हैं। वे बेहद पॉप्युलर आर्टिस्ट हैं। माता के जगराता में अक्सर उनकी मौजूदगी होती है। ऐसे ही एक कार्यक्रम को वे होस्ट कर रहे थे। जैसे ही उन्हें रतन टाटा के देहांत की खबर मिली, उन्होंने अपना शो बीच में रोककर देश के गौरव रतन टाटा को अपनी भावभीनी श्रद्दांजल दी । इस बीच लोगों की आंखें भी भर आईं।
गरबा करते थमे युवक-युवतियों के पैर
गुड़गांव में सैकड़ों युवा गरबा कर रहे थे। इस बीच जैसे ही रतन टाटा के निधन की खबर बताई गई। पांडाल में सन्नाटा पसर गया । लोगों ने गरबा रोककर मौन रहकर भारत के विकास का रथ खींचने वाले एक आदर्श बिजनेसमैन और देश के गौरव को विदाई दी।
ये भी पढ़ें-
नौकरी का पहला दिन, बॉस से पंगा, और फिर...वजह जान आप भी पड़ जाएंगे सोच में