सार

ऑपरेशन के बाद गेमा कुछ भी नहीं बोल पा रही थीं, डॉक्टर्स ने अपने तजुर्बे के आधार पर मान लिया था कि अब वे ऐसी ही रहेंगी। फिर एक दिन चमत्कार हो गया।

वायरल डेस्क. ब्रिटेन में एक कैंसर पीड़ित महिला ने कुछ ऐसा कर दिखाया, जिसे देख डॉक्टर्स भी हैरान रह गए। दरअसल, यहां रहने वाली गेमा वीक्स को छह सालों से जीभ में तकलीफ थी। उनकी जीभ में एक सफेद धब्बा नजर आता था, जो एक गड्ढे में तब्दील हो गया। भयानक तकलीफ की वजह से गेमा खाना भी नहीं खा पा रही थीं। डॉक्टर्स ने चेकअप में बताया कि उन्हें जीभ और गले का फोर्थ स्टेज कैंसर है।

डॉक्टर्स ने काटी 90 प्रतिशत जीभ

डॉक्टर्स ने गेमा को बताया कि उनकी जान बचाने के लिए उनकी जीभ काटनी पड़ेगी। उन्हें ये भी बताया गया कि ऑपरेशन के बाद वे बोल नहीं पाएंगी। इससे गेमा बुरी तरह से घबरा गई थीं पर इसके अलावा उनके पास कोई चारा नहीं था। जैसे-तैसे गेमा ऑपरेशन के लिए तैयार हुईं और डॉक्टर्स ने उनकी 90 प्रतिशत जीभी काटकर अलग कर दी। इसके बाद उनके हाथ के टिश्यू से डॉक्टर्स ने उनकी नई जीभ बना दी। हालांकि, डॉक्टर्स जानते थे कि ये जीभ केवल नाम की होगी और गेमा बोल नहीं सकेंगी।

फिर हुआ चमत्कार

ऑपरेशन के बाद गेमा कुछ भी नहीं बोल पा रही थीं, डॉक्टर्स ने अपने तजुर्बे के आधार पर मान लिया था कि अब वे ऐसी ही रहेंगी। फिर एक दिन चमत्कार हो गया। ऑपरेशन के बाद ऐमा से मिलने उनके पार्टनर और उनकी बेटी अस्पताल पहुंचे और उनके आते ही गेमा ने मुंह से ‘हैलो’ कहा, जिसे सुनकर डॉक्टर्स भी हैरान रह गए। 

लगातार सुधार रहीं अपनी आवाज

गेमा को खुद यकीन नहीं हो रहा था कि वे बोल पा रही हैं। उन्होंने कहा, ‘जब मैंने ऑपरेशन के बाद पहली बार हैलो कहा तो मुझे यकीन नहीं हो रहा था कि वो मेरी आवाज है। मेरी आवाज काफी बदली हुई थी और बिलकुल भी साफ नहीं थी। ऑपरेशन के बाद मैं लगातार अपने बोलचाल को सुधारने का प्रयास करती रही हूं और धीरे-धीरे सबको मेरी बात समझ में आने लगी है।’

यह भी देखें : फैशन डिजाइनर ने फूड स्टॉल लगाने के लिए छोड़ी नौकरी, वायरल हो रही कोलकाता की नंदिनी की कहानी

अन्य ट्रेंडिंग आर्टिकल्स के लिए यहां क्लिक करें…